उत्तराखंडसामाजिक

सहकार भारती की सक्रियता से प्रभावित ‘इनर्जी गुरु’ कम्पनी की सीईओ पहुंची देहरादून

देहरादून। सहकार भारती उत्तराखण्ड की सक्रियता से प्रभावित अमेरिका स्थित सौर उर्जा मशीनें बनाने वाली ‘इनर्जी गुरु’ कम्पनी की सीईओ गीतांजलि पाटिल पहुंची देहरादून।
उत्तराखण्ड में रोजगार के सीमित अवसर मानकर आजीविका के लिए रोज़गार की तलाश में जहां अधिकांश युवा उत्तराखण्ड से पलायन कर जाते हैं तो वहीं कुछ युवा बेरोजगार सरकार के विभिन्न विभागों में रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया से सरकारी नौकरियां मिलने की तैयारियां अथवा स्वरोजगार से अपनी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं। उत्तराखण्ड औद्योगिक नीति के अन्तर्गत यद्यपि काफी संख्या में कारखानों एवं अन्य कारोबार या ब्यवसायों में कुछ सीमा तक बेरोजगारों को रोजगार मिला लेकिन ऐसा सृजित रोज़गार प्रतिभाशाली बेरोजगारों को आकर्षित करने में अधिक सफल नहीं हुआ। नतीजा प्रतिभावों का पलायन अधिक हुआ। इस समस्या के दृष्टिगत केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा स्वरोजगार की अनेक योजनाएं बनाई गई। लेकिन स्थानीय युवाओं के लिए मानकों को पूर्ण करने की कतिपय शर्तों की प्रक्रियात्मक कठिनाइयों के कारण काफी संख्या में युवा बेरोजगारों को इन योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रह जाते हैं। यद्यपि उत्तराखण्ड सरकार की ओर से सहकारिता के माध्यम से स्वयं सहायता समूहों और ब्यक्तिगत कारोबार के लिए आसान शर्तों पर ऋण से लोगों को स्वरोजगार अपनाने के लिए जागरूक एवं प्रोत्साहित किया जा रहा है। लेकिन धरातल पर इसका असर भी खास दिखाई नहीं दे रहा है।ऐसी स्थिति में समाज सेवा के लिए समर्पित अखिल भारतीय सामाजिक संगठन ‘सहकार भारती’ की ओर से उत्तराखण्ड के सभी 13 जनपदों में नमामि गंगे की स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत कृषि व गैर कृषि अन्य उत्पादों, पर्यटन, फलोद्यान, जड़ी-बूटी आदि स्थानीय उत्पादन के क्षेत्र में लोगों के लिए स्वरोजगार स्थानीय लोगों की सहकारी समितियों या स्वयं सहायता समूहों का गठन कराकर लोगों को सरकारी योजनाओं या सहकारी समिति के माध्यम से प्रत्येक गांव को ‘गंगा सहकार ग्राम’ बनाने का प्रयास किया जा रहा है। सहकार भारती के केन्द्रीय संगठन की ओर से दिये गये निर्देशों के अनुसार सहकार भारती के प्रदेश अध्यक्ष श्री रमेश चन्देल की ओर से सभी जिलों के सहकार भारती संगठनों को इस पर पर गतिशील बनाने के लिए कहा गया। सहकार भारती उत्तराखण्ड महानगर देहरादून इस दिशा में काफी काम कर रहा है। प्रदेश संगठन ने प्रशासनिक जनपद महानगर देहरादून की इन प्रयासों की सराहना करते हुए अन्य जनपदों को भी ऐसे करने के लिए कहा गया। माह दिसम्बर 2022 में उत्तराखण्ड दौरे पर आये राष्ट्रीय अध्यक्ष डा० दीनानाथ ठाकुर जी के द्वारा भी सहकार भारती उत्तराखण्ड महानगर के बालावाला देहरादून स्थित कार्यालय एवं परिसर में स्थित कृषि फार्म का भ्रमण कर सहकार भारती के समर्पित कार्यकर्ताओं की प्रसंशा की गई। सहकार भारती की ओर से दिनांक 11 जनवरी 2023 से 17 जनवरी 2023 तक समाजिक कार्यों का सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है।

सहकार भारती उत्तराखण्ड महानगर देहरादून गठन के एक वर्ष के अल्पकाल सामाजिक कार्यों में गतिशीलता की चर्चाओं के बीच बिगत दिनों सहकार भारती संगठन के कतिपय पदाधिकारियों से हुई डिजिटल आडियो एवं दूरभाष पर हुई वार्ता में सेवा सप्ताह के दौरान सोलर उपकरण एवं रोबोट बनाने वाली अमेरिका स्थित इनर्जी गुरु कम्पनी की सीईओ सुश्री गीतांजलि पाटिल के द्वारा देवभूमि उत्तराखण्ड की विषम भौगोलिक स्थिति में लोगों की आर्थिक स्थिति सुदृढ करने में सहकार भारती उत्तराखण्ड महानगर देहरादून ग्रुप के साथ मिलकर कार्य करने की इच्छा ब्यक्त की। उसके बाद पिछले एक सप्ताह पूर्व उनके देहरादून भ्रमण के कार्यक्रम की सूचना मिली। तत्क्रम में उनके आगमन पर दिनांक 13 जनवरी 2023 को ‘सोलर एनर्जी एवं गौमाता’ बिषय पर एक कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यक्रम के अनुसार सर्वप्रथम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुश्री गीतांजली पाटिल, विशिष्ट अतिथि स्वामी अनन्तानन्द जी, एवं संस्कार भारती प्रदेश अध्यक्ष श्री रमेश सिंह चन्देल के द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर परिसर में स्थित स्वामी अनन्तानन्द जी के द्वारा गौमाता की आरती और मंत्रोच्चार के साथ गौशाला में गौमाता का पूजन कर गौमाता को गुड़ एवं घास का गौग्रास का भोग लगाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष श्री रमेश सिंह चन्देल एवं संचालन महानगर महामंत्री नरेश चन्द्र कुलाश्री के द्वारा किया गया। महानगर अध्यक्ष मनीराम नौटियाल ने अपने स्वागत सम्बोधन में संगठन के किये गये कार्यों का विवरण एवं भविष्य की योजनाओं के बारे में बताया गया।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि इनर्जी गुरु की सीईओ सुश्री गीतांजलि पाटिल एवं विशिष्ट अतिथि श्री कृष्णानयन गौशाला ट्रस्ट हरिद्वार के प्रबन्धक स्वामी अनन्तानन्द जी का सहकार भारती की ओर से पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया। अपने सम्बोधन में सुश्री गीतांजलि ने देव भूमि उत्तराखण्ड की गौरवगाथा की प्रसंशा करते हुए जोशीमठ आपदा पर चिन्ता ब्यक्त की। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सोलर एनर्जी के विभिन्न उपकरणों के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर उनकी ओर से एक सोलर ड्रायर मशीन भी भेंट की गई जिसका इनके द्वारा परीक्षण एवं संचालन का प्रदर्शन कर इसके उपयोग की जानकारी भी दी गई। विशिष्ट अतिथि स्वामी अनन्तानन्द जी ने आदिकाल से हमारे जीवन में गौमाता के अध्यात्मिक एवं लौकिक जीवन में महत्त्व को रेखांकित करते हुए गौपालन अपनाने एवं गौमूत्र व गोबर के औषधीय गुणों के ब्याख्यान में इसका स्थानीय लोगों को स्वरोजगार से स्वावलंबन की दिशा में काम करने की आवश्यकता बताई गई। कार्यक्रम में सहकार भारती के प्रदेश अध्यक्ष रमेश सिंह चंदेल, प्रदेश संगठन प्रमुख राजेश वर्मा, महानगर अध्यक्ष मनीराम नौटियाल, राष्ट्रीय सहकारिता विकास निगम (नेकाफ) देहरादून कार्यालय प्रतिनिधि अधिकारी अजय कुमार, सामाज सेविका सरिता कुड़ियाल, स्वयं सहायता बांदल नदी घाटी देहरादून की प्रतिनिधि श्रीमती रेखा, समाज सेवी गोविन्द सिंह मेहरा आदि ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम के उपरान्त सभी उपस्थित प्रतिभागियों ने स्थानीय उत्पादों से तैयार दोपहर का सहभोज किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं अन्य गणमान्य अतिथियों के अतिरिक्त सहकार भारती प्रदेश संगठन प्रमुख राजेश वर्मा, मंत्री विवेक शर्मा, सदस्य अजयपाल सिंह, सहकार भारती महानगर के पदाधिकारी एवं सदस्य सर्वश्री नत्थी सिंह राणा, कैलाश कोठारी,‌ दलीप सिंह रावत, डा० राकेश डंगवाल, डा० हरीश रावत, गोविन्द सिंह बिष्ट, देवाशीष गौड़, विवेकानन्द पन्त, श्रीमती कांता नौटियाल, श्रीमती अंजू सिंह, श्रीमती सरिता कुड़ियाल, नत्थनपुर वार्ड नं० 95 वार्ड पार्षद रवि गुसाईं, सामाजिक कार्यकर्ता राहुल पंवार आदि के अतिरिक्त अन्य विभिन्न क्षेत्रों में सामाजिक कार्य करने वाले समाजसेवी, स्थानीय निवासी व स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी अनेक महिला एवं पुरुष सदस्य भारी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अन्त में कार्यक्रम अध्यक्ष श्री रमेश चन्देल के द्वारा मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं अन्य सभी गणमान्य अतिथियों ने प्रतिभागियों का आभार व्यक्त कर कार्यक्रम की सफलता के लिए उन्हें धन्यवाद दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button