माला राज्य लक्ष्मी शाह ने भारत सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में ग्रामीण स्तर के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुँचाने हेतु मण्डल अध्यक्षों को दिशा निर्देश दिये। और 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए सभी को एकजुट हो कर संगठन के कार्य करने के लिए कहा। भारतीय जनता पार्टी का हमेशा से धेय रहा है। कि जनता का सम्पर्क व संवाद सीधा सरकार से बना रहे। माला राज्य लक्ष्मी शाह ने कहा कि हमारी केन्द्र और राज्य सरकार की प्रमुखता में है कि सभी को एक समान जनहितैषी योजनाओं से लाभान्वित किया जाए। जैसा कि दिख ही रहा है कि आज प्रत्येक व्यक्ति को डिजटली योजनाओं का लाभ मिल ही रहा है। डिजिटल क्रान्ति का श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व को जाता है जिन्होनें भारत की दिशा और दशा बदलने का सार्थक प्रयास किया है। उन्होनें आजादी के अमृत महोत्सव में प्रत्येक व्यक्ति को सरकार का महत्वपूर्ण अंग बनाया है, यह उनकी कार्य शैली का अभिन्न अंग है।
माला राज्य लक्ष्मी शाह ने जोशीमठ में आयी आपदा पर हर स्तर पर वहाँ के निवासियों की हम सभी को एकजुट होकर उनकी मदद करने हेतु बढ़-चढ़कर आगे आना चाहिए। माला राज्य लक्ष्मी शाह ने बताया कि विगत दिनों मुम्बई में उनका केन्द्र सरकार का कार्यक्रम था। वहाँ पर भारत सरकार का ‘इण्डियन इंस्टिट्यूट ऑफ जियो मैग्नेटिजम’ के डायरेक्टर ए. पी. डिमरी से भेंट कर जोशीमठ की यथा स्थिति पर चर्चा कि और उनसे आग्रह किया कि अपने संस्थान के माध्यम से जोशीमठ की वैज्ञानिक दृष्टि से सर्वेक्षण किया जाए। डायरेक्टर डिमरी ने आश्वस्त किया इस आपदा में हम आपके साथ हर स्तर पर काम करने के लिए तैयार हैं। सांसद माला राज्य लक्ष्मी