यूपी की इकोनॉमी एक ट्रिलियन डॉलर करने का संकल्प
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के ऑडी में उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन डॉलर करने का लक्ष्य लिया गया। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के तहत एक दिनी ऑरियंटेशन प्रोग्राम में सिडको यूपी के प्रबंध निदेशक श्री एसपी आनन्द ने बतौर मुख्य अतिथि, नॉर्थ ईस्ट हिल यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति प्रो. एसएल श्रीवास्तव ने बतौर मुख्य वक्ता, तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. रघुवीर सिंह ने बतौर अध्यक्ष, टीएमयू की डीन प्रो. मंजुला जैन, डीन स्टुडेंट्स वेलफेयर प्रो. एमपी सिंह ने सूबे की अर्थव्यवस्था पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा, यूपी की सरकार उद्योगपतियों की हितैषी है। वक्ताओं ने कहा, देश और विदेशों से पूंजी निवेश आकर्षित करने के लिए 10 से 12 फरवरी तक लखनऊ में होने वाली यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 सूबे में विकास के नए युग की दस्तक देगी। इससे पूर्व मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके ओरियंटेशन प्रोग्राम का शंखनाद हुआ। इस मौके पर अतिथियों का बुके देकर गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
उल्लेखनीय है, एक जनपद-एक उत्पाद के तहत सरकार सभी जिलों को बढ़ावा दे रही है। सरकार की मंशा है कि सूबे के युवा आर्थिक तौर पर अपने बूते पर खड़े हों। ओरियंटेशन प्रोग्राम में वक्ता बोले, लखनऊ की इस समिट का मकसद राज्य के समावेशी विकास, व्यापार के अवसरों को अन्वेषण और सहभागिता स्थापित करने के लिए उद्योग और वाणिज्य जगत से जुड़े उद्योगपतियों, निवेशकों, व्यापारियों, प्रबंध शास्त्रियों, उच्च स्तर के प्रशासनिक अफसरों, कार्पोरेट नेतृत्व, विचारकों, बुद्धिजीवियों, शिक्षाविद एवम् नीति निर्धारकों के लिए एक विचार मंत्र उपलब्ध कराना है। समिट में शिरकत करने वालों को नॉलेज किट मुहैया कराई जाएगी, जिसमें प्रदेश सरकार की समस्त नीतियों की ब्रीफिंग के संग-संग युवाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं की भी जानकारी होगी। ऑडी में आयोजित इस ओरियंटेशन प्रोग्राम में प्रबंधन और नर्सिंग के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने शिरकत की। संचालन डीन स्टुडेंट्स वेलफेयर प्रो. एमपी सिंह ने किया।