उत्तराखंडशिक्षा

जीआईसी सिलारी में विज्ञान लेब, कम्प्यूटर कक्ष का उद्घाटन

देहरादून । लंबगांव, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अन्तर्गत अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज सिलारी में विधायक बिक्रम सिह नेगी एंव ब्लाक प्रमुख प्रदीप रमाेला ने 123.39 लाख से निर्मित विज्ञान लेब, कम्प्यूटर कक्ष, आर्ट रूम, पुस्तकालय कक्ष एवं दो नंबर एससीआर कक्षा कक्षाें का लोकार्पण किया बुधवार काे विधालय प्रांगण मे आयाेजित लाेकार्पण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक बिक्रम सिह नेगी ने कहा कि दूरस्थ ग्रामीण क्षेञाें मे शिक्षा के उन्नयन हेतु मूलभूत आवश्यकताआें की पूर्ति करना सरकार का दायित्व बनता है उन्हाेने कहा कि शिक्षा का गुणवत्ता हाेनी जरूरी है राज्य सरकार द्वारा कई विधालयाें काे अटल आदर्श स्कूल ताे बना दिये लेकिन शैक्षिक संसाधनाें के अभाव के वे निखर नही पा रहे है कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि

ब्लाक प्रमुख प्रदीप रमाेला ने कहा कि छाञ छाञाएं आधुनिक शिक्षा के दाैर मे माेबाईल का उपयाेग कम से कम करके अपनी शैक्षिक गुणवत्ता मे सुधार लाने का प्रयास करें
इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमाें की प्रस्तुतियां दी गयी इस अवसर पर राज्य आंदोलनकारी एंव पीसीसी सदस्य सबल सिंह राणा, पीसीसी सदस्य पूर्व जिला पंचायत सदस्य मुरारीलाल खंडवाल, अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस प्रतापनगर बर्फ चन्द रमोला, अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस रजाखेत मान सिंह रौतेला, खंड शिक्षा अधिकारी पूनम चौहान, जोत सिंह बिष्ट, जिला पंचायत सदस्य रीता राणा, मीडिया प्रभारी मनीष कुकरेती, प्रधान मोहन सिंह नेगी, पूर्व प्रधान ज्ञान सिंह रावत, प्रधान गोदड़ी श्रीमती सोनीका, प्रधान मुकेश सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य कोरडी छपन डंगवाल, विजय सिंह राणा, देवेंद्र सिंह रावत, प्रधानाचार्य दीपक राठौर, सहायक अभियंता मनोज भाटी, कनिष्ठ अभियंता पंकज राणा, पदम सिंह नेगी, बिशन सिंह, देवेंद्र नेगी, शंभू सिंह भंडारी, शूरवीर सिंह भंडारी, सुंदर सिंह नेगी, ज्ञान सिंह बिष्ट, अजय पाल राणा सहित शिक्षक एंव छात्र-छात्राएं माैजूद थी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button