पूर्वी दिल्ली के न्यू अशोक नगर क्षेत्र में स्पोर्ट टीचर द्वारा कक्षा तीन में पढ़ने वाली एक 8 साल की छात्रा से दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने छात्रा के परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर पीड़िता की मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा है। पुलिस ने आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।
- क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के पीड़ित परिजनों ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी निगम स्कूल में तीसरी कक्षा में पढ़ती है। पिछले कुछ दिनों से वह गुमशुम थीं। काफी पूछने पर भी उसने कुछ नहीं बताया। बाद में बच्ची को विश्वास में लेकर परिजनों ने पूछता तो उसने बताया कि स्पोर्ट टीचर उसके साथ गंदी हरकतें करता है। उसके निजी अंगों को हाथ लगाता है। पुलिस ने पीड़ित परिजन की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया। पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपी टीचर पिछले 15 सालों से स्कूल नौकरी कर रहा है। उसकी पत्नी भी निगम स्कूल में शिक्षिका है। आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है। वहीं घटना की जानकारी होने पर अन्य बच्चों के परिजनों में भी भारी संख्या में स्कूल के बाहर एकत्रित हो गए। स्कूल में पढने वाले अन्य बच्चों के परिजनों में घटना को लेकर भारी रोष है।