भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट आज डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ के उपन्यास पर बनी गढ़वाली फिल्म ‘यु कनु रिश्ता’ देखनी सिल्वर सिटी मॉल पहुंचे श्री भट्ट ने टिकट खरीदकर फिल्म देखी।
भट्ट ने कहा कि निर्माता निर्देशकों ने बहुत मेहनत करके डॉ. निशंक की कहानी को बहुत सुंदर ढंग से पर्दे पर फिल्माया है। इस फिल्म में एक ओर जहां सीमा पर शहीद एक परिवार की गाथा को दिखाया गया है वही एक शिक्षिका द्वारा अपनी एक छात्रा की इलाज के लिए संघर्ष को सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया गया है इस प्रकार यह फिल्म बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ तथा महिला सशक्तिकरण पर भी आधारित है।
इससे पूर्व भाजपा अध्यक्ष श्री भट्ट ने रिबन काटकर फिल्म के तीसरे शो का उद्घाटन किया और कलाकारों का परिचय कराया प्राप्त किया। साथ ही दर्शकों एवं कलाकारों के साथ फोटो भी खिंचवाई।
इस अवसर पर फिल्म निर्माता अंकित कंडियाल ‘लकी’, निर्देशक गणेश वीरान’ कार्यकारी निर्माता डॉ’ बेचैन कंडियाल,अभिनेता राजेश मालगुडी, खलनायक राजेश नौगाईं, प्रोडक्शन मैनेजर प्रदीप नेगी एवं फिल्म की कोऑर्डिनेटर आश्ना नेगी सहित फ़िल्म से जुड़े अनेक कलाकार उपस्थिति थे।