अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी(AICC ) का 85 वाँ राष्ट्रीय अधिवेशन जो छत्तीसगढ़ के रायपुर में 24फ़रवरी से 26फ़रवरी 2023 तक आहूत किया गया है, इस राष्ट्रीय अधिवेशन में देश भर से कांग्रेस पार्टी के निर्वाचित एआईसीसी के सदस्य और प्रदेशों से निर्वाचित डेलीगेट्स प्रतिभाग करेंगे। उतराखंड प्रदेश से भी एआईसीसी के सदस्य, पीसीसी डेलीगेट प्रतिभाग करेंगे,
आज उत्तराखंड पीसीसी *चीफ मा.करन माहरा* ने 07 वरिष्ट नेताओं
√ *सर्व श्री मथुरा दत्त जोशी प्रदेश* उपाध्यक्ष (संघठन/प्रशासन),
*√ विजय सारस्वत प्रदेश महामंत्री (* संघठन/प्रशासन),
√ *शान्ति प्रसाद भट्ट प्रदेश महामंत्री,*
√ *याकूब सिद्धकी, प्रदेश महामंत्री,*
√ *नवनीत सती, प्रदेश सचिव*
√ *गिरीश पपेन, प्रदेश सचिव,*
√ *नीरज त्यागी को* छतीसगढ़ में अधिवेशन* से पूर्व पहुंचने का निर्देश दिया है, और उतराखंड से पहुंचने वाले वरिष्ट नेताओं सहित समस्त डेलीगेट्स की व्यवस्थाओ के लिए छतीसगढ़ कांग्रेस से समन्वय स्थापित करने और अधिवेशन को सफल बनाने का निर्देश दिया है।
उक्त सभी 07 नेता आज अपराहन में छतीसगढ़ के लिए रवाना हो जाएंगे और देर शाम रायपुर पहुंच कर
पीसीसी छतीसगढ़ के नेतृत्व से समन्वय स्थापित कर व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे, ताकी इस 85वें राष्ट्रीय अधिवेशन का सफल आयोजन निर्विघ्न सम्पन्न हो सके, और देश भर की ज्वलंत समस्याओ यथा बेरोजगारी, महगाई, कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली(OPS )सहित अनेक मुद्दों पर पार्टी का विद्वत्त नेतृत्व देश भर से आए प्रस्तावो पर व्यापक चर्चा के बाद प्रस्ताओ को पारित कर सके।