
राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई फूल सिंह बिष्ट राजकीय महाविद्यालय लम्बगांव, टिहरी गढ़वाल के सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं ने अभिगृहीत ग्राम नौघर के वार्ड नंबर 4 में पर्यावरण बचाओ अभियान चलाया। इस अवसर पर स्वयंसेवियों ने ग्रामीणों से जल स्रोतों को सुरक्षित रखने एवं ऐसे जलीय स्रोतों के आस पास वृक्षारोपण करने का आह्वान किया। स्वच्छता की भावना को बढ़ाने के उद्देश्य से स्वयंसेवियों ने पारम्परिक जल स्रोत में सफाई की और खर-पतवार को नष्ट किया।
अभियान का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ शुभम उनियाल ने किया ।इस अवसर पर उन्होंने वार्ड पार्षद श्रीमती सविता देवी एवं ग्रामीणों के साथ जल-जंगल को बचाने की शपथ दिलाई। उसके बाद सायंकालीन बौद्धिक सत्र में श्री बलवीर सिंह चौहान ने स्वयंसेवियों को भारतीय संविधान एवं राजव्यवस्था की अवधारणाओं से परिचित कराया। उन्होंने सभी से अपने मतों का सही प्रयोग करने का आह्वान किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक श्रीमती अनुजा रावत, श्रीमती प्रियंका डिमरी, डॉ मनवीर सिंह कण्डारी, श्री अजीत सिंह राणा और समस्त स्वयंसेवी उपस्थित रहे।