![](https://sarthakprayash.com/wp-content/uploads/2023/03/download-3-1.jpg)
लंबगांव बाजार के वरिष्ट व्यापारी कमल सिह पंवार 70 वर्ष के निधन पर के जनप्रतिनिधियाें सहित व्यापारियाें ने शाेक जताया उनके निधन पर व्यापार मंडल लंबगांव के व्यापारियाें ने बाजार बंद रखा तथा शहीद स्मारक मे शाेक सभा का आयाेजन कर मृतक आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की स्वर्गीय सरल, साैम्य ,मृदुभाषी एंव व्यवहार कुशलता से धनी रहे स्वर्गीय पंवार बीमार चल रहे थे गुरूवार सुबह तडके 3 बजे उन्हाेने अपने निवास स्थान लंबगांव मे अंतिम सांस ली स्वर्गीय श्री पंवार का अंतिम संस्कार गुरूवार काे उनके पैतृक घाट भल्डियाणा मे किया गया उनकी चिता काे उनके ज्येष्ट पुञ कैलाश पंवार एंव सुभाष पंवार ने मुखाग्नि दी उनके निधन पर प्रतापनगर के विधायक बिक्रम सिह नेगी, ब्लाक प्रमुख प्रदीप रमाेला , नगर पंचायत अध्यक्ष भराेसी देवी रांगड, जिला पंचायत सदस्य रेखा असवाल, संजू देवी रांगड, नीलम बिष्ट,व्यापार मंडल अध्यक्ष युद्दवीर राणा, क्षेञ पंचायत सदस्य अारती कलूडा, कमल सिह पंवार, देवी सिह पंवार,केदार सिह राणा, सतीश रांगड, अर्जुन बिष्ट, अनूप रावत, जयप्रकाश जाेशी, आशु पैन्यूली , साैरभ रावत, भाजपा के जिला महामंञी भान सिह नेगी , जगमाेहन नेगी, एडवाेकेट रणवीर राणा, सावन चंद रमाेला, राेशन रांगड, ममत पंवार, हरि प्रसाद डिमरी,आशीष रावत, जगदीप रावत, प्रताप सिह पा्ेखरियाल, मुकेश रावत, अजय कलूडा, सुमन रांगड,नरेंद्र बिष्ट, केशव रावत, विजय रावत, युदवीर नेगी, नवीन रतूडी, केदार पंवार, आदि ने शाेक संवेदना व्यक्त की