हरिद्वार। मां की अस्थियां विसर्जित कर घर लौट रहे एक परिवार की कार पेड़ से टकरा गई। कार सवार महिला समेत दो लोगों की मौत
हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। हादसा फतेहाबाद जिले के भूना के गांव ढाणी में हुआ है। हादसे का कारण कार चालक को नींद की झपकी बताया जा रहा है। दुर्घटनाग्रस्त कार में सिरसा निवासी शिवा, बजरंग दास, राकेश व उसकी पत्नी बबली सवार थे। ये सभी लोग हरिद्वार से मां की अस्थियां विसर्जित कर वापस अपने गांव सिरसा लौट रहे थे। घर पहुंचने से पहले कार पेड़ से टकरा गई। हादसे में बबली और उसके सगे भाई बजरंग दास की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार में सवार शिवा और राकेश गंभीर रूप से घायल हो गए।