उत्तराखंडराजनीति

पार्टी को बूथ स्तर तक और मजबूत करें: कोठारी

भारतीय जनता पार्टी के बूथ सशक्तिकरण अभियान कार्यशाला के तहत प्रतापनगर विधानसभा की कार्यशाला आज ब्लॉक सभागार प्रतापनगर में हुई।कार्यशाला के मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री भाजपा श्री आदित्य राम कोठारी जी ने भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ता बूथ स्तर तक भाजपा को और अधिक मजबूती देने के लिए कमर कस ले,आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ता अभी से जुट जाएं,उन्होंने बूथ सशक्तिकरण अभियान पर विस्तार से प्रकाश डाला,उन्होंने कहा कि 31 मार्च तक बूथ सशक्तिरण का कार्य पूरा करना है,साथ ही उन्होंने कहा कि प्रत्येक शक्ति केंद्र पर 16 मार्च से कार्यक्रम होंगे,साथ ही कहा कि सरकार के जन कल्याण के कार्यों का भाजपा कार्यकर्ता हर गांव हर बूथ तक प्रचार करें,साथ ही कहा कि हर बूथ की ग्रेडिंग भी करें।प्रदेश महामंत्री श्री आदित्य कोठारी जी ने कार्यकर्ताओं को कहा कि मतदाता सूची विश्लेषण व नव मतदाता जोड़ने का कार्य भाजपा कार्यकर्ता जरूर करें,साथ ही कहा कि माननीय प्रधानमन्त्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मन की बात के कार्यक्रम के 100 वें एपिसोड को बड़े स्तर पर हर बूथ पर कार्यकर्ता जरूर सुने,साथ ही कहा कि सभी वरिष्ठ पदाधिकारी अल्पकालीन विस्तारक् के रूप में पार्टी के लिए 15 से 20 दिन तक जरूर कार्य करें,इस अवसर पर उन्होंने प्रतापनगर विधानसभा के चारों मंडलों के मंडल अध्यक्ष से आज की बैठक में अपेक्षित पदाधिकारियों की उपस्थिति भी पूछी,इस अवसर पर उन्होंने मंडल अध्यक्षों मण्डल प्रभारियों,शक्ति केंद्र संयोजकों ,शक्ति केंद्र प्रभारियों से पार्टी की रीति नीति के प्रसार के लिए और अधिक कर्मठता से कार्य करने का आह्वान किया।इस अवसर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष श्री राजेश नौटियाल जी ने आज की कार्यशाला के बारे में विस्तार से जानकारी दी,साथ ही उन्होंने कहा कि प्रत्येक नगर क्षेत्र में सखत नकल विरोधी कानून बनाने के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी के आभार प्रकट करने के लिए पैदल आभार रैली निकाली जाएगी,जिसके लिए सभी कार्यकर्ता एकजुटता से कार्य करें,साथ ही उन्होंने कहा कि धामी सरकार के दूसरे कार्यकाल के सफल एक वर्ष के कार्यकाल पर जिला मुख्यालय व हर विधानसभा में कार्यक्रम होंगे जिसमें सभी कार्यकर्ता जरूर भाग लेंगे व थैंक यू धामी जी अभियान में हिस्सा लेंगे,साथ ही जिलाध्यक्ष श्री राजेश नौटियाल जी ने सरकार के जन कल्याण के कार्यों के पत्रक हर व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य कार्यकर्ता जरूर पहुंचाएंगे,उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आगामी लोकसभा,निकाय व पंचायत चुनाव हेतु अभी से जुटने का आह्वान किया।
भाजपा के जिला सह प्रभारी व उत्तरकाशी के पूर्व जिलाध्यक्ष व बूथ सशक्तिकरण अभियान के प्रदेश सह संयोजक प्रखर वक्ता श्री रमेश चौहान जी ने डाटा प्रबन्धन व सोशल मीडिया के महत्व पर कार्यकर्ताओ को विस्तार से जानकारी दी उन्होंने व्ट्स एप ग्रुपों ,फेसबुक,ट्विटर,सरल एप,मन की बात आदि के बारे में कार्यकर्ताओं को बताया,साथ ही उन्होंने कहा कि समय के साथ ईमानदारी से कार्य करके आगे बढ़ना ही विकास है,उन्होंने कार्यकर्ताओं से पूरी निष्ठा के साथ पार्टी कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर जिला महामंत्री व महामहिम राष्ट्रपति जी के अभिभाषण के जिला संयोजक श्री उदय रावत जी ने महामहिम राष्ट्रपति जी के अभिभाषण कार्यक्रम की मौजूद कार्यकर्ताओं को विस्तार से जानकारी दी।जिला महामंत्री व बूथ सशक्तिकरण अभियान के जिला संयोजक श्री राजेन्द्र जुयाल जी ने कहा बूथ सशक्तिकरण अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी दी।इस अवसर पर प्रतापनगर विधानसभा के पूर्व विधायक व बूथ सशक्तिरण अभियान के विधानसभा संयोजक श्री विजय सिंह पंवार ने कार्यकर्ताओं से एकजुटता के साथ पार्टी के हित में कार्यकर्ताओं से आह्वान किया,साथ ही विगत चुनाव में मिली चुनावी हार की टीस भी विधायक जी के भाषण में दिखी,उन्होंने कहा कि भाजपा के पदाधकारियों व कार्यकर्ताओं को भाजपा की मजबूती के लिए ईमानदारी से कार्य करना होगा।
किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री गोविन्द रावत ने सभी कार्यकर्ताओं से पार्टी के आगामी कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया।
इससे पूर्व मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री श्री कोठारी जी,जिलाध्यक्ष श्री नौटियाल जी,जिला सह प्रभारी श्री चौहान जी,जिला महामंत्री श्री रावत जी,श्री जुयाल जी,किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष श्री गोविन्द रावत जी ने दीप प्रज्ज्वलित करके व महापुरुषों की फोटो पर माल्यार्पण व वन्देमातरम के साथ आज के कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत हुई।इस अवसर पर मुख्य अतिथि सहित मंचासीन नेताओं व अन्य वरिष्ठ नेताओं का माल्यार्पण करके व स्मृति चिन्ह भेंट करके स्वागत किया।
आज की कार्यशाला में जिला उपाध्यक्ष श्री हर्ष मणि सेमवाल जी,श्री परमवीर पंवार जी,जिला मंत्री व प्रतापनगर प्रभारी श्री रामकुमार कठैत जी,ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष श्री कमलेश भट्ट जी,पूर्व जिला उपाध्यक्ष श्री जयेंद्र सेमवाल जी,सेम नागराजा के मंडल प्रभारी पूर्व मण्डल अध्यक्ष श्री राजेन्द्र नेगी जी,प्रतापनगर के मंडल अध्यक्ष श्री त्रिलोक सिंह रावत जी,सेम मुखेम के मंडल अध्यक्ष श्री राजपाल राणा जी,रजा खेत के मंडल अध्यक्ष श्री रमेश रतूड़ी जी,कांडी खाल के मण्डल अध्यक्ष श्री ऋषि राम भट्ट जी सहित चारो मंडलों के मंडल महामंत्री,शक्ति केंद्र संयोजक,शक्ति केंद्र प्रभारी,विभिन्न मोर्चों के अध्यक्ष व भाजपा के तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन प्रतापनगर के मंडल महामंत्री श्री मुरारी सिंह जी व श्री विवेक भट्ट जी ने किया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button