प्रताप नगर। राज्य आंदोलनकारी देवी सिंह पवार ने सरकार की नई शराब नीति की आलोचना की है। आगे कहा कि यह नीति महिला विरोधी है। इससे उत्तराखंड नशे में डूब जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार का फोकस शराब पर नहीं जीने पर होना चाहिए। जीने के लिए सस्ती शराब नहीं सस्ता राशन, सस्ता सामान होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य प्राप्ति मैं हमारी मां बहनों ने जो योगदान दिया है और उनके बेटे पति इसीलिए शहीद हुए थे राज्य बनेग और हमारी सरकारें सत्ता में बैठ कर के सस्ती शराब बेचेगें और उत्तराखंड की जनता को शराब में सब्सिडी देगी राशन पानी महंगा हो जाएगा शराब पिएंगे रोजगार नहीं मांगेंगे नौकरी नहीं मांगेंगे आंख बंद करके नशे में वोट देंग ओर दन दन बटन दबाएंगे और सरकार बनाएंगे देखते रहो उत्तराखंड की धरती है देवभूमी है यहा पतन के रास्ते उनका कोई भी रोने गाने वाला नहीं रहेगा यह बद्री विशाल की धरती आपदा का कारण भी यही है उत्तराखंड के नेताओं सुधर जाओ और उत्तराखंड राज्य की जो परिकल्पना थी उसके मुताबिक चलो नहीं तो बुरे दिन देखने को तैयार हो जाओ उत्तराखंड के ऋषि मुनियों का जो शराब कहीं शरापबन के रह जाए