
देहरादून , शहीदी दिवस के अवसर पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में प्रदेश समन्वयक जोत सिंह बिष्ट के निर्देशानुसार वरिष्ठ कार्यकर्ताओं द्वारा शहीदे आजम भगत सिंह, सुखदेव ,शहीद राजगुरू, को श्रद्धांजलि अर्पित की
इस अवसर पर प्रदेश के उपाध्यक्ष आरपी रतूड़ी ने उनके बलिदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज देश को ऐसे जांबाज क्रांतिकारी वीरों की आवश्यकता है जो देश के लिए अपने प्राणों को निछावर करने का संकल्प रखता हो शहीद भगत सिंह ने बहुत छोटी सी उम्र में इस देश की आन और शान को बचाने के लिए हंसते हंसते फांसी पर चढ़ते हुए देश की एकता को अखंडता का पाठ पढ़ाते हुए अपने प्राण निछावर कर दिए राजगुरु सुखदेव दोबारा इस देश में मिल पाना बहुत नामुमकिन सा लगता है।
आर पी रतूड़ी ने कहा कि आज लोकतंत्र जैसी केंद्र और प्रदेश में सरकारी नहीं है जिसमें व्यक्ति अपनी आजादी की अभिव्यक्ति को व्यक्त कर सकें आज धर्म पर राजनीति हावी होती जा रही है सरकार जनता की मूलभूत सुविधाओं को छोड़कर अपनी कुर्सियां बचाने पर लगी हैं देश और प्रदेश की चिंता इन सरकारों को नहीं है उत्तराखंड की सरकार आज 1 साल का जश्न मनाकर प्रदेश के युवाओं के ऊपर नमक छिड़कने जैसा कर रही है रोजगार महंगाई से त्रस्त जनमानस आज घोटाले भ्रष्टाचार से लड़ते हुए अपने आप को घृणित मानसिकता वाली राजनीति का शिकार मानने लगें हैं, भाजपा भ्रष्टाचार में आकंठ तक डूबी हुई है लेकिन ईडी और सीबीआई के हाथ भाजपा के मंत्रियों तक पहुंचने में नाकाम है परन्तु विपक्ष के ऊपर हर रोज अपनी कुठित मानसिकता से साजिश रच कर विपक्ष को खत्म करने का काम यह सरकार कर रही है,
प्रदेश प्रवक्ता कमलेश रमन ने कहा कि आज महिलाएं महंगाई की मार झेल रही है सिलेंडर ,पेट्रोल ,डीजल, रसोई की खाद्य सामग्री के दाम बढ़ाकर गरीब के जलते चूल्हे पर पानी डालकर भूखा सोने को मजबूर किया है भाजपा राज में अपने खजाने को भरने के लिए एक और हथकंडा अपनाया शराब और सस्ती करने का ऐलान है गरीब को और गरीब बनाने का यह हथकंडा सरकार का महिलाओं के ऊपर एक और चोट करने जैसा ही होगा।
उत्तराखंड अलग राज्य मांगने की मुहिम महिलाओं की जिनके ऊपर आज सरकारें बनती है उन महिलाओं को ही भूल गए हैं जिन्होंने लाठी-डंडे गोलियां खाकर इस प्रदेश को बनाया महिलाओं की मांग है शराब महंगी करो लेकिन खाद्य सामग्री पेट्रोल-डीजल गैस के दाम कम करें सरकार।
शहीद दिवस के अवसर पर विपिन नेगी, सुधा पटवाल, सीमा कश्यप,राजीव तोमर, सीपी सिंह ,सतीश शर्मा ,सुदेश कुमार, सरदार हरकिशन, हरभजन सिंह , मौजूद रहे