उत्तराखंडराजनीति

बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना लक्ष्य: नेगी

प्रतापनगर क्षेञ मे मूलभूत स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाना मेरा लक्ष्य है यह बात प्रतापनगर के विधायक बिक्रम सिह नेगी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मदननेगी मे एक्स रे मशीन का विधिवत शुभारंभ करते हुये कही काेराेनाकाल के दाैर से सीएचसी मदन नेगी मे धूल फांक रही एक्सरे मशीन का गुरूवार काे विधिवत शुभारंभ करते हुये कहा कि मूलभूत स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाना मेरा लक्ष्यलक्ष्य है उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र मे तैनात डाक्टराें एंव कर्मियाें काे बीमारी से पीडित मरीजाें काे अब एक्सरे सेवाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिये इस दाैरान उन्हाेने अस्पताल का भी निरीक्षण करते हुये अपना एक्सरे एवं ब्लड प्रेशर चेक कराया और 220 की पर्ची एक्स-रे फीस अस्पताल के खाते में जमा करवाएं । उन्होंने कहा कि एक्स रे मशीन सुचारू रूप से काम कर रही है जिसका लाभ क्षेत्रीय जनता को मिलेगा । उन्होंने कहा मूलभूत स्वास्थ्य सुविधाओं का विकास हमारा लक्ष्य है इसके लिए जिसके लिए प्रयास किए जाएंगे उन्होंने कहा कि प्रताप नगर में एक्स-रे सिआर एवं लंबगांव में अल्ट्रा साउंड मशीन की स्वीकृति खनिज न्यास निधि से हो गई है जिसके लिए जिसके लिए प्रभारी मंत्री एवं जिलाधिकारी का आभार जताया इससे पूर्व डॉक्टर यथार्थ रौतेला इमरान खान डॉक्टर इमरान खान संजय कंसवाल विजय जुयाल विजय जुयाल सीमा रावत अर्चना भंडारी लाखी लाल धीरजलाल सतपाल ने विधायक विक्रम सिंह नेगी का अभिनंदन किया इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मान सिंह रौतेला नरेंद्र राणा बिन्नी पवार विजय पुंडीर दीन पाल पूर्णा नंद रतूड़ी बुद्धिराम जुयाल अनुराग भूषण गुमान सिंह पवार मदन पवार रणबीर पवार लोकमान खरोला गिरीश भ द्री रविंद्र जोशी शूरवीर पवार रणवीर चौहान प्रताप सिंह आदि उपस्थित थे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button