
शिव नगरी उत्तरकाशी में धर्म घाटों के माध्यम से निर्धन गरीब छात्र-छात्राओं को शिक्षण वितरण कार्यक्रम को विगत 5 सालों से पवित्रा लीला बाल वाटिका ज्ञानसु उतरकाशी के प्रबंधक अजय प्रकाश बड़ोला विभिन्न लोगों के सहयोग से व धर्म घट से प्राप्त धन से कर रहे हैं सरकारी विघालयो में पितर विहीन छात्रों को शिशण सामग्री वितरित करते हैं इस साल कल नगर क्षेत्र में बड़ोला गिफ्ट सेंटर ताज रेस्टोरेंट
धुव युनिक कार्नर पर रखे धर्म घटो को तोड कर प्राप्त धनराशि से नये सत्र में शिक्षण सामग्री वितरण कार्यक्रम किया जा रहा है अजय प्रकाश बड़ोला ने आम जन मानस से अपने बच्चों के लिए शिक्षण सामग्री खरीद के समय कुछ सामग्री अपने आसपास के निर्धन गरीब बच्चों को वितरण अवश्य करनी चाहिए यही बेटी पढ़ाओ अभियान है और यह एक धर्म का कार्य है इस कार्य में भी लोगों को तन मन धन से सहयोग करना चाहिए अपने बच्चों के पुराने बैग पुराने जूते साफ करके अन्य बच्चों को देने के लिए बच्चों से कहना चाहिए निर्धन छात्र छात्राओं को शिक्षण सामग्री वितरण करने के लिए अन्य लोगों को भी प्रेरित किया जा रहा है जिसमें दीपक मटुठा सुपेनदर पवार अर्चना रतुडी अंकीत उपल सुभाष बडोनी सावित्री रावत विनीता बडोनी अर्चना मुरारी रेशमा मुरारी
रीना