
रामपुर रोड पर हुए सड़क हादसे में एक स्कूटी सवार की मौत हो है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक, धनपुरी देवलचौड़ निवासी 45 वर्षीय नवीन सिंह पुत्र भुवन सिंह दरम्वाल एक निजी कंपनी में काम करता था। रविवार रात स्कूटी से ड्यूटी पर जा रहा था। जैसे ही वह देवलचौड़ चौराहे से कुछ आगे पहुंचा कि तभी अनियंत्रित गति से आ रहे डंपर ने में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे की नवीन काफी दूर छिटककर गिरे और बुरी तरह घायल हो गए।
घायल नवीन को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान रात में ही उनकी मौत हो गई। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाल हरेन्द्र चौधरी ने बताया कि टक्कर मारने • वाले वाहन की तलाश की जा रही है।