उत्तराखंडधार्मिक

गणेश चतुर्थी को खुले डोडीटल में मां अन्नपूर्णा व गणेश मंदिर के कपाट 

विश्व प्रसिद्ध डोडीतल जो भगवान गणेश की जन्मस्थली है । विधिविधान के साथ केलासू क्षेत्र के इष्ट देवी देवताओं की मौजूदगी में मंदिर के कपाट खोल दिए गए । ज्ञात हो की मां अन्नपूर्णा मंदिर के कपाट शीतकाल बंद हो जाते हैं ।

गणेश चतुर्थी को 10 बज कर 15 मिनट में श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए इस मौके पर गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु के साथ मौजूद रहे। एक दिन पहले आकर सभी देव डोलियों पांडवों के पसवा कुंती माता थाती माता द्रोपदी व श्रद्धालुओं के साथ मंदिर प्रांगण में विश्राम किया । अगले दिन प्रातः ताल में स्नान कर जिसके बारे में पौराणिक कथा प्रचलित है कि मां अन्नपूर्णा ने अपनी योगमाया से गणेश जी को उत्पन्न किया और उन्हें निर्देश दिया कि जबतक वो तालाब से नहा कर नही आ जाती तब तक किसी को भी यहां ना आने दें इसी बात को लेकर गणेश जी शिवजी को आने से रोकते हैं और शिव गणेश का सिर काट देते हैं मां अन्नपूर्णा को जब इस बात का पता लगता है तो वो बहुत रूष्ट हो जाती हैं और शिव को गणेश जी को पुनर्जीवित करने को कहती हैं तब शिवजी हाथी के बच्चे का सिर लगा कर गणेश जी को पुनर्जीवित करते हैं जो कि धरती का पहला ट्रांसप्लांट है। तभी से इस स्थान पर मां अन्नपूर्णा व भगवान गणेश जी की पूजा अर्चना की जाती है । ये स्थान प्रकृति प्रेमियों की पहली पसंद माना जाता है । वर्ष भर में हजारों पर्यटक यहां आकर प्रकृति का आनंद लेते हैं ये ही नहीं जनपद के बहुत से देवी देवता यहां हजारों की संख्या में स्नान करने आते हैं । पर्यटन ही यहां का मुख्य रोजगार का साधन है । पर्यटक तो पर्यटन व्यवसायों की मदद से टेंटों मैं रहते हैं पर आरक्षित वन होने की वजह से श्रद्धालुओं को ठंड में रात गुजारने में मजबूर होना पड़ता हैं जिसको देखते हुए डॉ राधेश्याम कुकरेती व स्थानीय समिति के निवेदन पर विधायक सुरेश चौहान ने शीघ्र ही यहां श्रद्धालुओं के लिए शेड बनाने की घोषणा की अपने वक्तव के दौरान विधायक ने सड़क का सुदृढ़ीकरण अपनी प्राथमिकता बताया उन्होंने कहा कि हमें दलगत राजनीति से उठकर विकास के लिए आगे आने की आवश्कता है हमारी सरकार सब का साथ सब का विकास और सब का विश्वास के सिद्धांत पर आधारित है।सभी श्रद्धालुओं के भंडारे की व्यवस्था दिल्ली के व्यवसायी श्री गुप्ता जी के द्वारा की गई ।यहां डॉ राधेश्याम जी के निर्देशन में स्थानिय युवाओं की समिति का गठन किया गया जिसमे अध्यक्ष बलदेव व सचिव उमेद के साथ साथ पदाधिकारीयों का चयन किया गया प्रबंधक कमल रावत को सर्वसमति से चुना गया ।इस मौके पर केलसु घाटी के सात गांव के जन प्रतिनिधि नगर पालिका सभासद सविता भट्ट , गोविंद गुसाई डॉ महेश भट्ट ,भूपेश कुडियाल आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button