(नई टिहरी) | उतराखण्ड राज्य के जनक और पर्वतीय गाँधी के नाम से विख्यात स्व. इंद्रमणि बडोनी जी का जन्म जनपद टिहरी गढ़वाल है, यूँ तो बडोनी जी की प्रतिमायें कई जगहों पर स्थापित है, किंतु अपने ही घर के जिला मुख्यालय पर बडोनी जी की कोई प्रतिमा ना होना हम सबके लिए गंभीर चिंता का विषय है, जिस महापुरुष ने इस नवोदित राज्य की परिकल्पना की ओर अथक संघर्ष किया हो, उनकी प्रतिमा उन्ही के जिला मुख्यालय पर ना हो यह हम सभी राजनैतिक, सामाजिक और राज्य निर्माण आंदोलनकारियों के लिए विचारणीय है , टिहरी के वर्तमान भिलंगना ब्लॉक के अखोडी गाँव मे जन्मे बडोनी जी ने अथक संघर्ष कर राज्य बनवाया है।
आज उनकी 22 वीं पुण्यतिथि पर टिहरी गढ़वाल के उतराखण्ड राज्य निर्माण आंदोलनकारीश् व राज्य आंदोलन में उनके सहयोगी किशोर उपाध्याय, नरेंद्र सिंह राणा, शान्ति प्रसाद भट्ट ,राकेश राणा, मुशर्रफ अली, महावीर उनियाल, ज्योति प्रसाद भट्ट, देवेंद्र नोडियाल,आनन्द सिह बेलवाल, दर्शनी रावत आदि ने शासन प्रसाशन से यथा शीघ्र स्व. इन्द्रमणि बडोनी जी की भव्य प्रतिमा जिला मुख्यालय नई टिहरी में स्थापित करने की माँग की है। इन राज्य निर्माण आंदोलनकारियों ने कहा है कि पुण्य तिथि पर बडोनी जी को एक पुष्पांजलि होगी।