जिला सैनिक कल्याण अधिकारी जी.एस चन्द्र ने अवगत कराया कि जनपद के सशस्त्र सेनाओं के हवलदार एवं समकक्ष रैंक तक के पूर्व सैनिक और सैनिक विधवायें जो नगर निगम /नगर पालिका / नगर पंचायत क्षेत्र में स्वयं के मकान में निवासित है और वित्तीय वर्ष 2023 2024 के गृह कर में छूट चाहने हेतु 01 मई 2023 समय प्रातः 10ः30 बजे से अपराहन 02ः00 बजे तक आवेदन पत्र किसी भी कार्यदिवस में निशुल्क जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय, देहरादून से प्राप्त व विधिवत पूर्ण किया आवेदन पत्र शपथ पत्र के साथ जमा कर सकते हैं, जिस हेतु स्वयं उपस्थित होकर मूल डिस्चार्ज बुक, जिला सैनिक कल्याण कार्यालय देहरादून द्वारा जारी मूल पहचान पत्र और पिछले साल छूट का आवेदन पत्र प्रस्तुत करना आवश्यक है। उक्त प्रक्रिया की अन्तिम तिथि 29 फरवरी 2024 है। तदोपरान्त किसी प्रकार का प्रतिवेदन और अनुरोध पर विचार नहीं किया जायेगा।
Video Player
00:00
00:00