हरिद्वार की तैमासिक गोष्ठी का आयोजन
हरिद्वार | शान्ति कुंज हरिद्वार की तैमासिक गोष्ठी का आयोजन श्री राम यज्ञशाला गायत्री प्रज्ञा पीठ उत्तर काशी में आयोजित की गई जिस में पशिचम उत्तर जौन प्रभारी प्रमोद भटनागर जी व गोरी शंकर सैनी की अध्यक्षता में आयोजित की बैठक में हरिद्वार देहरादून पोड़ी टिहरी से गायत्री परिवार के वरिष्ठ परिजनों ने भाग लिया |
इस अवसर पर भटनागर जी ने कहा की गायत्री परिवार के सदस्यों को घर घर जा कर गुरु जी के विचारों को पहुंचाने के लिए गायत्री परिवार के उद्देश्यों को गांव गांव में पहुंचाने की आवश्यकता है युग निर्माण योजना के लिए काम करना चाहिए युग बदल रहा है गोरी शंकर सैनी जी ने कहा कि अपने दुर्गुणों को कम करना है धरती में पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य करना है मनुष्य शरीर में रह कर इस की देखभाल करना है इस अवसर पर जयसवरूप बहुगुणा डी एन जोशी राधा कृष्ण सेमवाल डी सी मेकुरी यशपाल सिंह पयाल रेखा पयाल संगीता पयाल दशरथ प्रसाद उनियाल अजय प्रकाश बड़ोला मुरली मनोहर भट्ट है |
सनजीव नयन बहुगुणा सूनील पवार चन्द्र प्रकाश बहुगुणा प्रताप राणा विशन सिंह चौहान आनंद नोटियाल सभी ने गायत्री परिवार के उद्देश्यों को जन जन तक पहुंचाने के लिए संकल्प लिया