विधायक ने किया मनरेगा के कार्याें का निरीक्षण
मनरेगा योजना की शुरुआत कांग्रेस के कार्यकाल में हुई थी

लंब गांव : प्रतापनगर के विधायक बिक्रम सिह नेगी ने पट्टी उपली रमोली के सेरा ,बैल्डाेगी, बुडकाेट , सिरवाणी, खंबाखाल ,घाेडपुर आदि गांवाें मे क्षेञ भ्रमण कर जनसमस्याएं सुनी इस दाैरान विधायक क्षेत्र के ग्राम पंचायत घाेडपुर मे मनरेगा के तहत हाे रहे निर्माण कार्याें का निरीक्षण भी किया उन्हाेने घाेडपुर में मनरेगा के तहत राेजगार कर रही महिलाओ से मुलाकात करते हुये कहा कि कांग्रेस के तत्कालीन प्रधानमंत्री डा0 मनमाेहन सिह ने देश मे महात्मा गांधी राेजगार गारंटी याेजना शुरू करके ग्रामीण जनता को 100 दिनो के रोजगार की गारंटी याेजना दी है जो आज मील का पत्थर साबित हो रही है जिससे गांव में रहने वाले ग्रामीण को रोजगार मिला जिससे वे अपनी जरूरत काे पूरा कर सके उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान आर्थिक तंगी से जूझ रहे लाेग घर वापस आए और गारंटी याेजना उन लोगों का सहारा भी बनी । उन्होंने कहा कि सरकार को मनरेगा के तहत ग्राम स्तर पर योजनाएं तैयार करने और उन्हें क्रियान्वित करने का अधिकार दिया जाए जिससे गांव मे रोजगार और स्वरोजगार के अवसर पैदा हों साथ ही इसे बढ़ा कर साै से तीन साै दिन का का रोजगार दिया जाए जिससे ग्रामीणाें की अर्थव्यवस्था मजबूत हो सके और ग्रामीण आत्मनिर्भर बन सके !
इस अवसर पर ग्राम प्रधान भामी देवी बलबीर सिंह नेगी प्रताप सिंह रावत मोहन सिंह नेगी जगवीर सिंह नेगी जसवीर सिंह देवेश्वरी देवी छटांगी देवी मंगला देवी संगीता देवी सुनीता देवी बूंदा देवी नीलम देवी चंद्रकला देवी सुलोचना देवी जमुना देवी दीपा देवी कला देवी नागा देवी दीला देवी जगदंबा देवी हेमलता देवी पचरा देवी रेशमा देवी ललिता लीला लाखी सिंह महावीर सिंह आदि ग्रामीण उपस्थित थे ।