अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में यूथ 20 इवेंट्स की श्रंखला में नेत्ररोग विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में लोगों को नेत्रदान के प्रति जागरूक किया गया, साथ ही नेत्रदान दाता परिवारों को संस्थान की ओर से प्रशस्तिपत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। शुक्रवार को एम्स की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर डाॅ. मीनू सिंह के मार्गदर्शन में नेत्र दान दाता परिवार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एम्स हॉस्पिटल के चिकित्सा अधीक्षक एवं नेत्र रोग विभागाध्यक्ष प्रो. संजीव मित्तल ने बताया कि देश में करीब 15 लाख लोग कॉर्निया से ग्रसित हैं। ऐसे तमाम लोगों के जीवन में नेत्रदान से ही रोशनी आ सकती है। लिहाजा सभी लोगों को नेत्रदान का संकल्प लेना चाहिए। एम्स के ऋषिकेश आई बैंक की निदेशक व नेत्र विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. नीती गुप्ता ने कहा कि नेत्रदान महादान के संकल्प से ही देश- दुनिया में दृष्टिबाधिता दूर की जा सकती है। उन्होंने बताया कि जीवन में सबसे बड़ा कार्य नेत्रदान के कार्य से जुड़ना है, इसी संकल्प से हम सभी एक दृष्टिहींन व्यक्ति को नेत्रज्योति दे सकते हैं। डा. नीती ने बताया कि ऋषिकेश आई बैंक में अब तक 614 कॉर्निया प्राप्त हुए हैं। जबकि 378 कॉर्निया दृष्टिबाधित लोगों को सफलता पूर्वक प्रत्यारोपित किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि आई बैंक द्वारा उत्तराखंड के कॉर्निया शल्य चिकित्सकों को 87 कॉर्निया जरूरतमंदों को प्रत्यारोपण के लिए उपलब्ध कराए गए। इस अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक प्रोफेसर संजीव मित्तल, उप निदेशक ले. कर्नल अच्युत रंजन मुखर्जी, प्रो. शैलेंद्र हांडू, आईबैंक निदेशक डॉ. नीती गुप्ता व चीफ नर्सिंग ऑफिसर रीटा शर्मा ने संयुक्तरूप से 30 नेत्रदान दाता परिवारजनों व नेत्रदान प्रेरक सामाजिक कार्यकर्ताओं एम्स के एसएओ शशिकांत शर्मा, एसओ पीएस राणा, आत्मप्रकाश, जगमोहन सिंह, रामशरण चावला, गोपाल नारंग, नूतन, मनवर सिंह नेगी, संदीप राठी, कमल जोशी, बृजेश कुमार, सुभम पयाल, परसाराम, हेतराम आदि को प्रशस्तिपत्र भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान एम्स में जिन नेत्रहींन लोगों को कॉर्निया प्रत्यारोपण के बाद नेत्रज्योति प्राप्त की उन्होंने लोगों के समक्ष अपने अनुभव साझा किए। डा. नीती व श्रेया वर्मा के संयुक्त संचालन में आयोजित कार्यक्रम प्रो. अजय अग्रवाल, डॉ. रोहित गुप्ता, नेत्र बैंक प्रबंधक महिपाल चौहान, बिंदिया भाटिया, संदीप गुसाईं, आलोक राणा, पवन नेगी आदि मौजूद थे।
इन नेत्रदाताओं के परिजन हुए सम्मानित गीतिका जोशी, जगदीश प्रसाद, जीवेंद्र कुमार, संतराम, ज्ञानचंद, नर्मदा देवी, आस्था टंडन, खुशी अरोड़ा, लीलावती, अजय चौधरी, श्यामलाल, आजिम, नवल किशोर, केकैई रानी, राजेंद्र प्रसाद, सतपाल सिंह, सपना, विश्वनाथ, सुखपाल, बृजमोहन, रामप्यारी, भवानी देवी, विष्णु दास, महावीर शर्मा, योगी डंग, रामचंद्र विश्वकर्मा, ममता पाहवा, ओमवती दीक्षित, हंसराज, मनमोहन सूद, आशा चोपड़ा आदि।