अपराधउत्तराखंड

महिला कस्टमर के खाते में की हेरा फेरी, सहायक प्रबंधक गिरफ्तार

देहरादून । नगर निगम परिसर में स्थित यूनियन बैंक के सहायक प्रबंधक रहे एक कर्मचारी ने महिला कस्टमर के 4000000 रुपए का गमल कर दिया था। शाह का प्रबंधन की ओर से इस मामले में केस दर्ज कराने के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जबकि बैंक ने इस कर्मचारी को पहले ही निलंबित कर दिया था बीते 25 अप्रैल को यूनियन बैंक शाखा प्रबन्धक नगर निगम देहरादून नगर कोतवाली थाने में अपने की बैंक शाखा के कर्मचारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था। उनका कहना था कि कर्मचारी वर्ष 2015 से 2021 तक इसी शाखा में सहायक प्रबन्धक के पद तैनात था। इस दौरान उसने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए बैंक में एक महिला कस्टमर के 40 लाख रुपये के फिक्स डिपाजिट को धोखाधड़ी कर अपनी पत्नी और अन्य लोगों के खातों में ट्रांसफर कर रकम का गबन किया। शाखा प्रबंधक की शिकायत पर शहर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। बैंक की ओर से आरोपित को पूर्व में ही निलंबित कर दिया गया था।

शाखा प्रबंधक ने दर्ज कराई थी शिकायत
पुलिस अधीक्षक नगर सरिता डोबाल ने मंगलवार को पत्रकार वार्ता कर कार्रवाई की जानकारी दी। बताया कि बीते 25 अप्रैल को यूनियन बैंक नगर निगम परिसर के शाखा प्रबंधक चेतन कुमार ने कोतवाली नगर में शिकायत दर्ज कराई थी। कहा कि निशांत सडाना निवासी पशुपति हाइट्स नेहरू कालोनी वर्ष 2015 से 2021 तक इसी शाखा में सहायक प्रबंधक के पद पर तैनात था। इस दौरान उसने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए एक महिला खाताधारक के फिक्स डिपाजिट के 40 लाख रुपये अपनी पत्नी व अन्य खातों में ट्रांसफर कर गबन किया। कोतवाल विद्याभूषण नेगी ने आरोपित के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य होने पर विवेचक उप निरीक्षक नवीन जुराल के नेतृत्व में टीम गठित की और बीते सोमवार को आरोपित निशांत सडाना को कोतवाली नगर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।

कैसिनो की लत ने किया बर्बाद
पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसे ऑनलाइन कैसिनों तीन पत्ती खेल की लत है। इस लत में उसने अपना और अपने परिवार के पास जो भी नकद धनराशि थी उसे बर्बाद कर दिया। पैसा न रहने पर उसने अपने बैंक की एक महिला खाताधारक के खाते से फिक्स डिपाजिट किये गये 40 लाख रुपये धोखे से अपनी पत्नी और अन्य पहचान वालों के खातों में ट्रांसफर कर दिये। आरोपी के अनुसार इस पूरी रकम को भी उसने कैसिनों में उड़ा दिया है। आरोपित ने बताया कि महिला खाताधारक की फिक्स डिपाजिट की रकम से तीन पत्ती खेलकर पैसे जीतने पर पूरी रकम वापस खाते में डालने की योजना थी, लेकिन वह हार गया। उसने कुछ धनराशि वापस कर दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button