
अल्मोड़ा, भू माफिया भगाओ पहाड़ / उत्तराखंड बचाओ अभियान को लेकर कल / शिखर होटल में एक जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस अभियान में शामिल संगठनों की ओर से उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पी. सी. तिवारी ने कहा कि शिखर होटल के सभागार में दिन 12 बजे से होने वाले इस जन संवाद में तमाम राजनीतिक, सामाजिक संगठनों के साथ जन प्रतिनिधियों को भी आमंत्रण भेजा गया है।
यहां जारी बयान में भू माफिया भगाओ / उत्तराखंड बचाओ को लेकर 13 मई को अल्मोड़ा में होने वाली रैली की ओर से तिवारी ने बताया कि राज्य बनने के बाद व खासकर कोरोना महामारी के बाद राज्य के प्राकृतिक संसाधनों, जमीनों पर माफियाओं के कब्जों में अभूतपूर्व तेजी आई है जिससे हमारी आर्थिक, सामाजिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक अस्मिता खतरे में है जिसका सामना करने के लिए उत्तराखंडी समाज को चिंतन मनन व एकजुटता की जरूरत है।
संगोष्ठी के आयोजकों सलाम समिति, भूमि बचाओ संघर्ष समिति फलसीमा, उत्तराखंड छात्र संगठन, वन पंचायत सरपंच संगठन एवं सहयोगी संगठनों द्वारा उत्तराखंडी अस्मिता की रक्षा के लिए चिंतित तमाम छात्र, युवा, महिला, सामाजिक , राजनीतिक जन संगठनों से इस कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की गई है। इन संगठनों ने कहा कि बैठक में 13 मई को भू माफियाओं के खिलाफ हो रही रैली की तैयारियों पर भी विचार होगा।