आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का एक शिष्टमंडल आज प्रदेश संगठन समूह में जोत सिंह बिष्ट के नेतृत्व में प्रदेश के नवनियुक्त से प्रभारी अब दिल्ली सरकार के विधायक श्री रोहित महरौलिया से दिल्ली में उनके कार्यालय पर मुलाकात हुई। इस मुलाकात में शिष्टमंडल में शामिल प्रदेश उपाध्यक्ष डा0 आर पी रतूड़ी, प्रदेश प्रवक्ता दर्शन लाल डोभाल, विधानसभा प्रभारी सीपी सिंह एवं महिला विंग हरिद्वार की जिला अध्यक्ष ममता सिंह द्वारा सहप्रभारी श्री रोहित महरोलिया जी को गंगाजली, पुष्पगुच्छ और शाल भेंट की गई। सह प्रभारी को राज्य की राजनीतिक परिदृश्य की जानकारी उपलब्ध कराने के साथ-साथ पार्टी की गतिविधियों की संक्षिप्त जानकारी उपलब्ध कराएं गई। सह प्रभारी श्री महरोलियां ने सारी बातों को ध्यान पूर्वक सुनने के बाद कहा कि प्रभारी जी और सह प्रभारी जी जल्दी ही उत्तराखंड के दौरे पर आएंगे। वह पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं से बातचीत करने के उपरांत आगे की रणनीति तैयार करेंगे। उन्होंने कहा कि आगामी आने वाले निकाय चुनाव, लोकसभा चुनाव में पार्टी की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।
उन्होंने कहा कि हम सबको मिलकर एक साथ काम करके पार्टी में समान विचारधारा के लोगों को जोड़ करके पार्टी को और मजबूत करने की जरूरत है।