
पंडित ललित मोहन शर्मा श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश में एशियन डेवलपमेंट बैंक एवं उत्तराखंड सरकार के संयुक्त तत्वाधान में श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के कुलपति की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कुलपति प्रो० एन० के० जोशी, कैंपस प्राचार्य प्रोफेसर एम० एस०रावत एवं एडीबी के सदस्य श्री पार्श्व बनर्जी एवं पियाली आचार्य द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ। अपने उद्बोधन में कुलपतिप्रोफेसर एन के जोशी ने कहा कि ऋषिकेश केंपस को मॉडल केंपस बनाने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर की आवश्यकता है, जिसमें क्लासरूम, ऑडिटोरियम सेमिनार हॉल मीटिंग रूम स्मार्ट क्लास डाटा सेंटर की आवश्यकता है उन्होंने कहा इस सत्र में कैंपस में बीसीए बीबीए, एमएससी एग्रोनॉमी ,एमएससी माइक्रोबायोलॉजी एवं विश्वविद्यालय में बीएससी एग्रीकल्चर खोलने की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। कैंपस के प्राचार्य प्रोफेसर एमएस रावत ने एशियन डेवलपमेंट बैंक से आए हुए सभी सदस्यों एवं विभिन्न महाविद्यालयों के प्राचार्य एवं प्राध्यापकों का स्वागत किया। एडीबी के सदस्य श्री पार्श्वनाथ जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रस्तावित मॉडल कॉलेज एवं केंपस को अपनी बेहतर तैयारियों के साथ-साथ नैक से प्रत्यायन करवाना पड़ेगा तथा कड़ी मेहनत कर ए ग्रेड लाने की कोशिश करनी होगी।उन्होने संस्थागत विशिस्टता पर बल दिया। ऋषिकेश कैंपस का प्रस्तुतीकरण प्रो० हितेन्द्र सिंह द्वारा किया गया।नरेन्द्र नगर महा विद्यालय से प्रो० आरके उभान ने महाविद्यालय का प्रस्तुतीकरण किया।उन्होंने अपने महाविद्यालय में रॉक क्लाइंबिंग एवं इको टूरिज्म पर विशेष ध्यान आकृष्ट किया। कोटद्वार महाविद्यालय से आए हुए प्राचार्य प्रतिनिधि प्रो० आदेश कुमार द्वारा प्रस्तुतीकरण किया गया जिसमें उन्होंने बायोडायवर्सिटी पर संस्थागत विशिस्टता पर ध्यान दिया।