श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता देहरादून में रसायन विज्ञान विभागीय परिषद द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने आकर्षित माॅडल प्रदर्शित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। ‘पृथ्वी पर औद्योगिकीकरण के दुष्प्रभाव’ पर विशाल वर्मा का माॅडल प्रथम, ‘सौर परिवार’ पर गौरव राठौर का माॅडल द्वितीय तथा ‘नवीकरण उर्जा स्रोत’ पर डिम्पल चौहान व ‘वनीकरण व वनोन्मूल’ पर तनिशा तोमर का माॅडल तृतीय स्थान के लिए चुना गया। प्रदर्शनी की खास बात यह रही कि माॅडल बनाने में अनुपयोगी वस्तुओं का उपयोग किया गया था।
प्राचार्य प्रो.के.एल.तलवाड़ ने विजयी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों को विद्यार्थी जीवन से ही वैज्ञानिक सोच उत्पन्न कर लेनी चाहिए जो आगे चलकर कॅरिअर निर्माण में अत्यंत उपयोगी होती है। इस मौके पर निर्णायक डा.नरेश सिंह चौहान, डा.आराधना भंडारी,डा.स्वाति शर्मा व रोशन बक्स सहित विद्यार्थी मौजूद रहे। यह आयोजन विभाग प्रभारी डॉ जितेंद्र दिवाकर के निर्देशन में संपन्न हुआ