
लमगांव बचाओ संघर्ष समिति के बैठक अध्यक्ष श्री देवी सिंह पवार की अध्यक्षता में भवन स्वामियों की संपन्न हुई जिस पर मालिकाना हक के संबंध में सभी लोगों ने अपने 2 विचार व्यक्त किऐओर बैटक मे यह निर्णय लिया है कि हम सब लोग हमारे चुने हुए प्रतिनिधि सांसद महोदय विधायक महोदय ब्लॉक प्रमुख आदि समाज में जो अपना समय समय पर अनेकों बार देते आए उन सब को भी इस बैठक में आमंत्रित किया जाए ओर आगामी 28/5 /20 23 को राजकीय इंटर कॉलेज लमगांव में एक बैठक आहूत की जाऐगी और फिर उस पर सभी लोगों के माध्यम से एक सामूहिक निर्णय लेकर के माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार से मुलाकात का समय निश्चित किया जाए बैठक में व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्री युद्धवीर सिंह राणा जी पूर्व क्षेत्र पंचायत अर्जुन सिह बिस्ट जी पूर्व प्रधान सुरबीर सिंह बिष्ट जी पूर्व छात्र संघ के अध्यक्ष पूर्व ब्लाक प्रमुख के प्रतीनिधी के रूप में सेवा देने वाले श्री चंद्रभान बघियाल जी श्री राजेश बिष्ट जी पूर्व प्रधान श्री रमेश रावत जी श्री शौकीन रावत जी पूर्व व्यापार मंडल के अध्यक्ष और मीडिया प्रभारी केशव रावत जी श्री राम सिंह बिष्ट जी पूर्व प्रधान श्री दर्शन सिंह पोखरियाल जी पूर्व प्रधान श्री सुरेश चंद रमोला जी श्री बलवीर सिंह बिष्ट जी पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष श्री रोशन रागढ़जी श्री बसंत सिंह चौहान जी आदि लोगों ने बैठक में अपने विचार व्यक्त करते हुए यहा निर्णय लियाहै