उत्तराखंडसामाजिक

समरसता एवं आर्थिक विाकस के लिए सहकार सबसे सुगम रास्ता

संगठन के महानगर अध्यक्ष मणीराम नौटियाल ने नई कार्यकारिणी की भी घोषणा की

देहरादून। आरएसएस के आनुषांगिक संगठन सहकार भारती महानगर इकाई की बैठक में कहा गया कि समाजिक समरसता एवं आर्थिक विाकस के लिए सहकार ही सबसे सुगम रास्ता है। इसके माध्यम से व्यक्ति एवं समाज मजबूत होगा। इस मौके पर संगठन के महानगर अध्यक्ष मणीराम नौटियाल ने नई कार्यकारिणी की भी घोषणा भी की।

बैठक की अध्यक्षता करते हुएसंगठन के प्रदेश अध्यक्ष रमेश चंदेल ने कहा कि मौजूदा दौर में सहकारिता के रास्ते ही समाज को मजबूत किया जा सकता है। आज मकनीकी दक्ष्ता
का दौर है। हरव्यक्ति तकनीकी तौर पर दक्ष नहीं है। ऐसे मेंदक्षता के लिएदूसरे पर निर्भरता रहती है। जबकि कुछ लोगों के पास इतना धन नहीं है कि वह खुद के बूते कोई बड़ा कारोबार स्थापित कर सके। ऐसे में कुछ लोगा छोटी-छोटी पूंजी एकत्रित कर सहकारिता के आधार पर अपना कारोबार शुरू कर सकता है। इसके लिए सहकार भारती भी सहयोग करेगी। उन्होंने उदाहरण देकर बताया कि यदि आप मसाला उद्योग शुरू करते हैं तो इसमें समूह बनाकर काम करने की जरूरत है। कोई मार्केटिंग करेगा तो दूसरा कुछ और काम। ऐसे ही मिलकर बहुत सारे काम किए जा सकते हैं।

संगठन के राष्ट्रीय पदाधिकारी अमरनाथ तिवारी ने सहकार भारती के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। कहा कि आज अपने परिवेश के बाजार में नजर डालें तो उसमें दूसरे समुदाय का कब्जा है। ऐसे में मिलकर अपने क्षेत्र में कारोबार करना चाहिए। इस मौके पर जिला मंत्री संदीप मिन्हकी उपस्थिति में महानगर अध्यक्ष मणीराम नौटियाल ने कार्यकारिणी का विस्तार करने की भी घोषणा की। कार्यकारिणी में राकेश डंगवाल संगठन प्रमुख ,नत्थी सिंह राणा सह संगठन प्रमुख, लीला राणा,प्रतिभा पाठक एवं हरीश रावत उपाध्यक्ष, नरेश कुलाश्री महामंत्री, देवाशीष गौड़, अनूप नौटियालए वं विकास शर्मा मंत्री मनोनीत किए गए। इसकेसाथ ही भाग सिंह राणा कोषाध्यक्ष, आलम सिंहपरिहार कार्यालय प्रमुख, सरिता कुड़याल मीडिया प्रकोष्ठ प्रमुखएवं राकेश राणासदस्य प्रमुख नामित किए गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button