लमगांव बचाओ संघर्ष समिति की बैठक अध्यक्ष व्यापार मंडल युद्धविर सिंह राणा की अध्यक्षता में संपन्न हुई

बुधवार को लमगांव बचाओ संघर्ष समिति की बैठक अध्यक्ष व्यापार मंडल युद्धविर सिंह राणा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि हम सब लोग कल दिनांक 25 मई शाम 5:00 बजे प्रताप नगर रोड से भवन स्वामियों के सहयोग से अतिक्रमण हटाने का कार्यक्रम शुरू करेंगे जिसमें हमारे भवन स्वामी अपने आप अतिक्रमण हटाने में प्रशासन की मदद करेगा।
बैठक में प्रशासन की ओर से झमाझम बारिश के बावजूद भी राजेंद्र सिह गुनसोला जी, तहसीलदार प्रताप नगर जी, यल शाहाजी कानूनगो प्रताप नगर पटवारी लंबगांव तथा देवी सिहं पवांर राज्य आंदोलनकारी राम सिंह बिष्ट जी सुरेश चंद रमोला जी, लक्ष्मण सिंह पवार जी रामेश रावत जी, अर्जुन सिंह बिष्ट जी, चंद्रभानु बगियाल जी, सौरभ रावत जी, सभासद धनराज पवांर जी विजयपाल बिष्ट जी त्रिलोक सिंह बिष्ट जी बसंत सिंह चौहान जी, केशव राव जी मीडिया प्रभारी आशीष रावत जी डॉ डीके रावत रुचि मेडिकल दर्शन सिंह पोखरियाल जी, राजेंद्र रागढ़ जी, जयवीर बिष्ट जी, तमाम वरिष्ठ लोगों के बीच में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किया गया।
बैठक में फैसला किया गया कि सभी व्यापारी कल शाम 5:बजे एक स्थान पर एकत्रित होकर प्रताप नगर रोड से अतिक्रमण हटाओ के शुभ कार्य में सहयोग करने की कृपा करेंगे यह एक अच्छा संदेश शासन प्रशासन के बीच में जाएगा कि भवन स्वामियों ने अपने आप शासन का आदेशों का पालन करते हुए जो थोड़ा बहुत नाली के आस-पास जो अतिक्रमण बता रहे थे उसको अपने आप हटाने का सहयोग किया उसके लिए सभी का धन्यवाद।