टीएमयू नर्सिंग ब्रह्मोत्सव के मुकाबलों मे कांटे की टक्कर
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के नर्सिंग कॉलेजों की खेल प्रतियोगिता ब्रह्मोत्सव-2024 में आकाश, वायु, नीर और अग्नि के खिलाड़ियों ने दिखाया दम
ख़ास बातें
ब्वायज़ की रस्साकशी प्रतियोगिता में आकाश टीम रही विजेता
गर्ल्स की रस्साकशी प्रतियोगिता में टीम वायु ने मारी बाजी
बास्केटबाल ब्वायज़ के मुकाबले में टीम नीर रही अव्वल
बालिका वर्ग 100 मीटर रेस में आकाश टीम की फिज़ा अव्वल रहीं
बास्केटबाल गर्ल्स मुकाबले में वायु टीम ने नीर टीम को दी मात
400 मीटर की गर्ल्स रिले रेस में वायु टीम विजेता रही
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के तीर्थंकर महावीर कॉलेज ऑफ नर्सिंग और अमरोहा के तीर्थंकर पार्श्वनाथ कॉलेज ऑफ नर्सिंग की खेल प्रतियोगिता ब्रह्मोत्सव-2024 के मार्च पास्ट में टीम आकाश विजेता रही, जबकि टीम वायु में ने सेकेंड ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। मार्च पास्ट के निर्णायक मंडल में कुलपति प्रो. वीके जैन, डायरेक्टर गवर्नेंस, डेंटल कॉलेज डॉ. नीलिमा जैन आदि शामिल रहे। लड़कों की रस्साकशी प्रतियोगिता में आकाश टीम विजेता रही। आकाश टीम में शरद, कुशल, प्रियांश आदि शामिल रहे। नीर टीम ने दूसरा स्थान, जबकि अग्नि टीम तीसरे स्थान पर रही। नीर टीम में ध्रुव, कन्हैया, आकाश और अग्नि टीम में हंसराज, पवन कुमार, अरकान आदि शामिल रहे। लड़कियों की रस्साकशी प्रतियोगिता में पवित्रा, सिमरन, समिता एंड ग्रुप की टीम वायु ने बाजी मारी। टीम अग्नि ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। अग्नि टीम में खुशी, रोहिणी, तनु यादव, सृष्टि आदि शामिल रहे। रस्साकशी प्रतियोगिता में स्टुडेंट्स के संग फैकल्टीज़ भी शामिल रही। इस दौरान स्टुडेंट्स में गुरूजनों को मोबाइल में कैद करने की होड़ लगी रही। कबड्डी की ब्वायज़ प्रतियोगिता में जयपाल, नवदीप, सौरभ एंड ग्रुप की टीम वायु ने तीसरा और कन्हैया, चित्रांशु, हर्षित एंड ग्रुप की टीम नीर चौथे स्थान पर रही।
बास्केटबाल ब्वायज़ के मुकाबले में टीम नीर ने बाजी मारी। टीम नीर ने 13-11 बास्केट से आकाश टीम को हराया। वायु टीम थर्ड स्थान पर रही। कबड्डी ब्वायज़ मुकाबले में अग्नि टीम ने 26-21 प्वाइंट्स से आकाश टीम को पटखनी दी। वायु टीम नीर टीम को हराकर तीसरे स्थान पर रही। बालिका वर्ग 100 मीटर रेस में आकाश टीम की फिज़ा अव्वल रहीं, जबकि टीम वायु की शशि दूसरे और अग्नि टीम की पूजा तीसरे स्थान पर रहीं। बास्केटबाल गर्ल्स मुकाबले में वायु टीम ने 12-10 बास्केट से नीर टीम को मात देकर विजेता बनी। टीम अग्नि तीसरे स्थान पर रही। वालीबाल ब्वायज़ के मुकाबले में आकाश और अग्नि टीम के बीच कड़ी टक्कर रही। अंततः आकाश टीम ने 13-10 से बाजी अपने नाम की। 400 मीटर की गर्ल्स रिले रेस में वायु टीम विजेता रही। टीम आकाश ने दूसरा और टीम अग्नि ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर इस मौके पर नर्सिंग कॉलेज की डीन प्रो. एसपी सुभाषिनी, अमरोहा के तीर्थंकर पार्श्वनाथ कॉलेज ऑफ नर्सिंग की प्रिंसिपल प्रो. श्योली सेन, तीर्थंकर महावीर कॉलेज ऑफ नर्सिंग की प्रिंसिपल प्रो. जसलीन एम., वाइस प्रिंसिपल प्रो. रामनिवास के संग-संग स्पोर्ट्स कोर्डिनेटर्स- श्री मुकुल कुमार, श्रीमती पूजा झा, श्री वरुण तोसनीवाल, श्री एलन सिंह आदि मौजूद रहे।