अमर शहीद श्री देव सुमन की 109 वीं जयंती बड़े धूमधाम के साथ मनाई गई

उत्तरकाशी: अमर शहीद श्री देव सुमन की 109 वीं जयंती बड़े धूमधाम के साथ उत्तरकाशी हनुमान चौक में गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान जीने दीप प्रज्वलित करके शुभारंभ किया व इस अवसर पर कहा की हमे श्री देव सुमन की बलिदान को याद रखना चाहिए उनके बलिदान को युवा पीढ़ी तब भी बताने की आवश्यकता है कार्यक्रम में पवित्रा लीला बाल वाटिका जोशियाडा के बच्चों ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया कार्यक्रम का संचालन शैलेन्द्र नोटियाल ने किया व सुमन जी के इतिहास को बताया व सभी को उन के आदर्शों पर चलने को कहा इस अवसर पर नागेन्द्र थपलियाल अंजय प्रकाश बड़ोला बीरेंद्र बतरा सुभाष बडोनी बिनीता बडोनी प्रधानाचार्य पवित्रा लीला बाल वाटिका रमेश चौहान नगर अध्यक्ष प्रताप सिंह विष्ट महावीर चौहान संजय मल्होत्रा इंद्रेश उप्पल शैलेंद्र नौटियाल प्रताप पोखरियाल सहित अन्य ने भाग लिया। श्रीदेव सुमन (मूल नाम श्रीदत्त बडोनी) को टिहरी रियासत और अंग्रेजों के अत्याचारों के खिलाफ जनक्रान्ति कर अपने प्राणों का बलिदान करने के लिए याद किया जाता है।