समर्थ पोर्टल के माध्यम से प्रवेश हेतु चकराता महाविद्यालय में दिखा उत्साह

चकराता : श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता में समर्थ पोर्टल के माध्यम से बी.एस-सी. में प्रवेश लेने के लिए विद्यार्थियों ने खासा उत्साह दिखाया है। प्राचार्य प्रो.के.एल.तलवाड़ ने बताया कि प्रदेश सरकार की एक प्रदेश, एक प्रवेश, एक परीक्षा नीति के अंतर्गत लांच किये गये समर्थ पोर्टल के माध्यम से विज्ञान वर्ग में प्रवेश लेने वालों की संख्या में तीन गुना वृद्धि हुई है।
महाविद्यालय के समर्थ पोर्टल प्रभारी डा.जितेंद्र दिवाकर के अनुसार अंतिम तिथि 2 जुलाई तक बी.एस-सी. में प्रवेश हेतु 51 रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। बी.ए. में अभी तक 54 पंजीकरण हुए हैं। गतवर्ष बी.एस-सी.में मात्र 17 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया था। महाविद्यालय में बी.एस-सी.प्रारंभ हुए अभी मात्र दो वर्ष हुए हैं। जौनसार के दुर्गम क्षेत्र चकराता महाविद्यालय के लिए यह अच्छा संकेत है। यहां नवनिर्मित विज्ञान संकाय भवन,आधुनिक प्रयोगशालाओं के साथ ही फैकल्टी भी उपलब्ध है। समर्थ पोर्टल के माध्यम से प्रवेश के लिए महाविद्यालय प्रशासन ने व्यापक प्रचार-प्रसार किया था। अभिभावक संघ ने इस उपलब्धि पर खुशी जताई है।