कारगिल दिवस पर लंबगांव शहीद स्मारक में दी गई शहीदों को श्रद्धांजलि
नगर पंचायत लंबगांव मे कारगिल विजय दिवस काे जब तक सूरज चाँद रहेगा शहीदों तुम्हारा नाम रहेगा नाराें की गूंज के साथ बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष भराेसी देवी रांगड ने पूर्व सैनिकाें काे शाॅल भेंट कर सम्मानित भी किया।
बुधवार काे कारगिल विजय दिवस के अवसर पर लंबगांव शहीद स्मारक में एकत्रित हुए। प्रतापनगर पूर्व सैनिक संगठन, पुलिस कर्मियाें, नगर पंचायत कर्मियाें एंव व्यापारियाें ने एकत्रित हाेकर कारगिल शहीद बिजेंद्र चाैहान एंव दिनेश चंद कुमांई काे सलामी देकर उनके छायाचित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। देश सेवा के लिए शहीद हुए वीर सपूत सैनिकाें काे हमेशा याद किया जाता रहेगा।
इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष भराेसी देवी रांगड ने पूर्व सैनिक संगठन प्रतापनगर के पदाधिकारियाें एंव सदस्य सैनिकाें काे शाॅल ओढ़कर सम्मानित किया पूर्व सैनिकाें काे सम्मानित करते हुए अध्यक्ष भराेसी देवी रांगड ने कहा कि पूर्व सैनिक अपने घर गांव एंव क्षेञ के यवाओं में देश प्रेम की भावना काे जागृत करने का कार्य करें।
इस दौरान पूर्व सैनिक संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष एवं व्यापार मंडल अध्यक्ष युद्धवीर सिंह राणा ने कहा कि इस ऐतिहासिक गौरवशाली पल में पूरा देश कारगिल के वीर शहीदों को हर वर्ष सम्मान पूर्वक श्रृदांजलि अर्पित करते है।
इस अवसर पर सेवानिवृत सूबेदार सुंदर लाल जाेशी, हवलदार चर सिह बर्तवाल, अषाड सिह, नवल किशाेर, दिनेश राणा, भगवान सिह बर्तवाल, रमेश कलूडा, रमेश रतूडी, संबीर चंद रमाेला, खेम सिह, हुकम सिह सत्ये सिह, महेश सिह, वीर नारी गीता देवी, प्रतिमा देवी, रोशन रांगड़ ,केदार बिष्ट, संदीप रावत, जगदीप रावत, केशव रावत, राजेंद्र सिह, विपिन सिह, राेशन बर्तवाल सहित पुलिस कर्मी एंव व्यापारी माैजूद थे।