अजबपुर समिति में किया गया किसान गोष्ठी का आयोजन, यहां से किसानों ने देखा प्रधानमंत्री का सजीव प्रसारण

देहरादून 27 जुलाई 2023:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुरुवार को राजस्थान के सीकर से पीएम किसान समृद्धि केंद्र आम जनता के लिए समर्पित कर दिये हैं। इस अवसर पर देहरादून की बहुद्देशीय सहकारी समिति अजबपुर में किसानों की गोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस आयोजन को सहकारिता विभाग उत्तराखंड और इफको ने संयुक्त रूप से कराया। अजबपुर समिति से किसानों ने सीकर से प्रधानमंत्री का सजीव प्रसारण देखा।इस तरह के कार्यक्रम आज देहरादून सहित हरिद्वार, उधम सिंह नगर जनपद में आयोजित किये गए
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निबंधक सहकारी समितियां उत्तराखंड आलोक कुमार पांडेय ने पीएम किसान समृद्धि केंद्रों के बारे में विस्तार से किसानों को बताया
इफ्को के राज्य हेड श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव ने किसानों को PMKSK के उद्देश्य, सल्फर कोटेड यूरिया व नैनो यूरिया/नैनो DAP के बारे में विस्तार से बताया उन्होंने कहा की सतत/टिकाव खेती के लिए हमें रासायनिक उर्वरकों के उपयोग को कम करते हुए नवीनतम तकनीक पर आधारित उर्वरक नैनो यूरिया/DAP के उपयोग को बढना होगा।
विनोद कुमार जोशी, क्षेत्राधिकारी इफको देहरादून ने किसानों को इफको के अन्य उत्पादों जैव उर्वरक, सागरिका, जल विलेय ऊर्वरकों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
1.25 लाख पीएम किसान समृद्धि केंद्र राष्ट्र को समर्पित राजस्थान के सीकर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों को लाभान्वित करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम के तहत 1.25 लाख पीएम किसान समृद्धि केंद्र (पीएमकेएसके) राष्ट्र को समर्पित किया।
पीएमओ ने बताया, सभी किसानों की जरूरतों के लिए एक ही स्थान पर समाधान प्रदान करने के लिए पीएमकेएसके विकसित किए जा रहे हैं. इन केंद्रों पर उर्वरक, बीज, उपकरण और मिट्टी से लेकर परीक्षण सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी. इसके साथ ही विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी भी उपलब्ध कराई जाएगी।
उपस्थित किसानों को सीकर, (राजस्थान) में अयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दिखाया गया। कार्यक्रम में मनोज सिंह दानू, क्षेत्र अधिकारी कृषि सेवाएं, सहकारिता विभाग के अधिकारियों सहित लगभग 50 किसानों ने प्रतिभाग किया।