उत्तराखंड

जामा मस्जिद बोराडी में यौम ए आजादी के अवसर पर झंडारोहण कर आजादी का जश्न मनाया गया

टिहरी : जामा मस्जिद बोराडी में यौम ए आजादी के अवसर पर झंडारोहण आजादी का जश्न मनाया गया जामा मस्जिद में झंडारोहण मस्जिद इंतजामिया कमेटी के सदर रोशन बैग ने किया इस अवसर पर बोलते हुए जामा मस्जिद के इमाम मौलाना असजद ने कहा कि हमे ये आजादी अनेक शहादतों के बाद मिली है हमे उन शहीदों के बलिदान को नही भूलना चाहिए
इस अवसर पर बोलते हुए कमेटी के पूर्व सदर एवम उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के सचिव मुशर्रफ अली ने कहा कि आज 15 अगस्त का दिन यौम ए आजादी के महानायकों और वीरांगनाओं को याद कर उनका भावपूर्ण स्मरण करने का है

उन्होंने संपूर्ण जनपद देश प्रदेशवासियों को स्वाधीनता दिवस की शुभकामनाएं दी।उन्होंने कहा आज का दिन देश के अमर बलीदानियों, वीरांगनाओं की शहादत से हमें मिला है। इसलिए हम सबकी जिम्मेदारी बनती है कि हम इस स्वाधीनता को बनाए रखने के लिए देश की एकता और अखंडता को मजबूत रखने के लिए देश में अमन और भाईचारा कायम रखने के लिए जाति धर्म और मजहब से ऊपर उठकर भारतीय संविधान की डोर में बंधकर देश की रक्षा करें यही हमारी उन स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी

इस अवसर पर उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के सचिव मुशर्रफ अली जामा मस्जिद इंतजामिया कमेटी के सदर रोशन बैग,जामा मस्जिद इमाम मौलाना असजद मोज्जान मुजीब उर रहमान,जाम मस्जिद के नायब सदर मोहम्मद शकील,और जामा मस्जिद फैजान के इमाम मोहम्मद इमरान, मुदस्सर हुसैन, अनवर जिया,कुर्बान अहमद, नफीस खान, शहजाद अहमद अकबर बैग असद आलम इसरार खान ,मोहम्मदमुजम्मिल,मुशअब अली,मुआज, कैफ अहमद अली,फैजान,तोसीफ सहित छोटे बच्चे भी उपस्थित थे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button