उत्तराखंड
खटीमा गोली कांड की 29वीं बरसी
जो शहीद हुए है, उनकी जरा याद करो कुर्बानी
उत्तराखंड राज्य निर्माण आन्दोलन के लिए 1 सितंबर 1994 को खटीमा में निहत्थे आंदोलनकारियो पर पुलिस ने बर्बरता से अंधाधुंध गोलियां चलाई थी, इस गोली कांड में 7आंदोलनकारी शाहीद हुए और 47 घायल हुए 40को गिरफ्तार किया गया था!
इन महान अमर शहीदो का भावपूर्ण स्मरण शत शत नमन
👏1: अमर शहीद धर्मानंद भट्ट
👏2: अमर शहीद प्रताप सिंह
👏3: अमर शहीद गोप चंद
👏4: अमर शहीद भगवान सिंह सिरौला
👏5: अमर शहीद परमजीत सिंह
👏6: अमर शहीद रामपाल सिंह
👏7: अमर शहीद सलीम अहमद