राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में ई-न्यूज लैटर ‘मोनाल’ का विमोचन किया गया
कर्णप्रयाग: डा.शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में ई-न्यूज लैटर ‘मोनाल’ का विमोचन किया गया। शुक्रवार को प्रो.केएल तलवाड़ ने प्राचार्य कक्ष में ‘मोनाल’ के प्रवेशांक (जुलाई-अगस्त 2023) का विधिवत विमोचन किया। ई-न्यूज लैटर में माह जुलाई-अगस्त में महाविद्यालय में आयोजित गतिविधियों और आयोजनों को सचित्र संकलित किया गया है।
उच्च शिक्षा निदेशक प्रो.सी.डी.सूंठा ने अपने संदेश में लिखा है कि ‘मोनाल’ के माध्यम से महाविद्यालय के विद्यार्थियों की बौद्धिक, वैचारिक एवं रचनात्मक प्रतिभा की अभिव्यक्ति उजागर होगी। ई-न्यूज लैटर के डिजाइनर डा.मदन लाल शर्मा ने बताया कि इसके माध्यम से कार्यक्रमों की रिकॉर्डकीपिंग भी हो जायेगी और यह एक लागतरहित प्रकाशन जो प्रत्येक माह प्रकाशित होगा।
इसके संपादक मंडल में डा.मृगांक मलासी, डा.मदन लाल शर्मा,डा.पंकज कुमार यादव सहित छात्र संपादक के रूप में अमीषा रावत,तनीषा सती और प्रज्ञा को सम्मिलित किया गया है।कार्यक्रम का संचालन डा.आर.सी.भट्ट ने किया।विमोचन कार्यक्रम में समस्त प्राध्यापक और शिक्षणेत्तर कर्मचारी मौजूद रहे।