उत्तराखंडसामाजिक

स्वच्छता का दिया संदेश

निर्जला एकादशी व्रत पर मंदिर समिति ने चलाया अभियान

देहरादून । शनिवार को पंचायती शिव मन्दिर सेवा समिति मोहकमपुर, देहरादून के सदस्यों, समाज सेवियों, स्थानीय ब्यापार मंडल मोहकमपुर के सदस्यों एवं अन्य स्थानीय बुद्धिजीवियों के सहयोग से सनातन धर्म की पौराणिक मान्यता के अनुसार विशेष पुण्य फलदायी ज्येष्ठ मास की ‘निर्जला एकादशी’ का पावन पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। पावन पर्व के अवसर पर लोगों में स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत एवं स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता का संदेश देने हेतु मंदिर समिति के सदस्यों एवं समाज सेवियों की देखरेख में नगर निगम वार्ड नं0 67 मोहकमपुर माजरी के पार्षद श्री रविन्द्र सिंह रावत के सहयोग से उपलब्ध कराई गरी नगर निगम की स्वच्छता टीम एवं अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग के मोहकमपुर फ्लाईओवर एवं नत्थनपुर एवं माजरी क्षेत्र के प्रवेश द्वार के निकट स्थित प्राचीन पंचायती शिवम मन्दिर के आस-पास प्रातः 6:30 बजे से 8:30 बजे तक विशेष सफाई अभियान के तहत साफ़-सफाई की गई। इस कार्य में अग्रिम पंक्ति में समाजसेवी श्री नरेश चन्द्र कुलाश्री, मंदिर सेवा समिति के अध्यक्ष श्री गोपाल सिंह वर्मा, सचिव श्री विक्रम सिंह रावत, श्री विजय कुमार गुप्ता सफाई अभियान की कमान संभाली और दो घंटे के विशेष सफाई अभियान में एकत्रित गंदगी एवं कूड़े को नगर निगम के कूड़ा वाहन के हवाले कर लोगों को स्वच्छ दून, स्वस्थ दून एवं सुन्दर दून का संदेश दिया गया। शिव मंदिर में पंडित आर.बी. सेमवाल जी के द्वारा पूजा अनुष्ठान किया गया। निर्जला एकादशी के व्रतियों, अन्य श्रद्धालुओं एवं महिला संकीर्तन मंडली के द्वारा मंदिर में भजन-कीर्तन किया गया। भक्तों के द्वारा ॐ नमों भगवते वासुदेवाय नम: द्वादशाक्षरी मंत्र का जाप किया गया। मंदिर के आसपास का सम्पूर्ण वातावरण मंदिर में संकीर्तन, मंत्र जाप एवं सत्य सनातन धर्म की जय, गौ माता की जय, जय मां गंगे, विश्व का कल्याण हो, प्राणियों में सद्भावना हो, जय मां भवानी एवं हर हर महादेव के जयकारों के उद्घोष से गुंजायमान व भक्तिभाव से सराबोर बहुत ही आनन्ददायक बना रहा।*
*इस पावन पर्व के शुभ अवसर पर आयोजकों द्वारा उत्तराखण्ड के स्थानीय उत्पाद ‘बुरांश’ से विशेष रुप से तैयार स्वस्थ्यवर्धक एवं स्वादिष्ट चरणामृत का दो स्थानों मंदिर के पास एवं रवि फार्म वेडिंग प्वाइंट पर चार पहिया, दुपहिया वाहन, साइकिल में सवार आने-जाने वालों, पैदल राहगीरों एवं आम जनता को विनय पूर्वक आग्रह से रोककर इसका वितरण किया गया। सभी के द्वारा आयोजकों के ऐसे सामाजिक एवं सेवा कार्य की मुक्त कंठ से प्रशंसा की गई। हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित रवि फार्म के पास चरणामृत वितरण प्वाइंट पर श्री गोपाल सिंह वर्मा एवं श्री नीरज वर्मा के साथ अन्य स्वयंसेवकों ने विशेष रुप से तैयार किये गये चरणामृत वितरण में विशेष भूमिका निभाई। शिव मंदिर के पास विशेष रूप से तैयार चरणामृत वितरण प्वाइंट पर श्री विक्रम सिंह रावत, श्री अमन जैन समाज सेवी श्री नरेश चन्द्र कुलाश्री, श्रीमती लक्ष्मी कुलाश्री, श्री दीपक चन्द्र ध्यानी, श्री विनोद गैरोला, श्रीमती आशा गैरोला, श्रीमती उर्मिला मंजखोला, श्रीमती हेमलता नौटियाल, श्रीमती सरिता सिंह आदि एवं अन्य स्वयंसेवकों के द्वारा चरणामृत के सेवा कार्य सम्पन्न कराने में उल्लेखनीय भूमिका निभाई। सेवा कार्यों को सम्पन्न कराने में स्थानीय ब्यापार मंडल मोहकमपुर के श्री कृष्ण गुप्ता, श्री अनिल रावत (फोटोग्राफर), श्री मनीष उनियाल, श्री सच्चिदानंद बडोला (बडोला मेडिकल स्टोर), हिमालय एक्वा सर्विस के श्री लोखण्डे जी पानी वाले, श्री जगदीश पहलवान सब्जी वाले एवं मोहन टेन्ट वालों ने सेवा कार्य में सहयोग दिया गया। मोहकमपुर के रेड़ी -ठेली सब्जी व अन्य ब्यवसायियों ने स्वच्छता सेवा में सहयोग किया गया।*
पंचायती शिव मंदिर सेवा समिति मोहकमपुर देहरादून एवं ‘निर्जला एकादशी पर्व वर्ष 2022’ की आयोजक उप समिति के सदस्यों की ओर से भविष्य में सभी नागरिकों से सामाजिक सेवा कार्यों में और अधिक बढ़चढकर सहयोग करने की अपील के साथ निर्जला एकादशी पर्व वर्ष 2022 के पूजा अनुष्ठान एवं अन्य सेवा कार्यों में सहयोग के लिए सभी का आभार ब्यक्त कर ईश्वर से सभी के जीवन में सुख, शान्ति एवं समृद्धि की प्रार्थना के साथ सभी को धन्यवाद दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button