उत्तराखंडशिक्षा

जीवन कौशल की दी जानकारी

रा० च० उ० राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, उत्तरकाशी में आपदा प्रशिक्षण के अंतर्गत आज दिनांक 13/09/2023 को NCC के एक कार्यक्रम के तहत NDRF की टीम द्वारा विभिन्न प्रकार की जीवन कौशल तकनीकियों की जानकारी दी गई।
उत्तराखण्ड के पर्वतीय एवं दूरस्थ क्षेत्रों में प्रायः प्राकृतिक आपदाएं जैसे वन अग्नि, बादल फटने, भूकंप, बाढ़ आदि घटित होती रहती हैं । इन सभी दैवीय / प्राकृतिक घटनाओं से सामनाकर अपनी और नागरिकों की सुरक्षा हेतु 15वीं वाहिनी रा०आ०मो० बल (NDRF) के निरीक्षक अमलेश कुमार के नेतृत्व में सेनानी श्री सुदेश कुमार दराल एवं अन्य पदाधिकारियों के द्वारा आपदा प्रशिक्षण दिया गया । उक्त प्रशिक्षण के दौरान रक्त स्त्राव को
रोकने के तरीकें, एफ०बी०ए०ओ०, आग से बचने के तरीकें, रोप रेस्क्यू, भुकम्प से बचने के तरीकें, बाढ से बचाव इत्यादि की जानकारी दी गई ।

इस एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में महाविद्यालय के राष्ट्रीय कैडेट कोर के प्रभारी ले0 आकाश चंद्र मिश्रा, प्राध्यापक डॉ0 महेंद्र परमार, डॉ0 कमल कुमार बिष्ट, डॉ0 रिचा बधानी, डॉ0 आराधना, डॉ0 मनोज, NDRF के उपनिरीक्षक सचिन कुमार, राष्ट्रीय कैडेट कोर के कैडेट, कर्मचारीगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे । प्रशिक्षण हेतु महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य प्रो0 वसन्तिका कश्यप ने सभी सेनानियों के आभार प्रेषित किया और ऐसे प्रशिक्षण की महत्ता को बताया। प्रचार्य प्रो0 सविता गैरोला ने भी इस आयोजन हेतु अपनी शुभकामनाएं एवं NDRF के सेनानियों को धन्यवाद प्रेषित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button