झालावाड़ राजघराने की पूर्व राजमाता स्वरूपा कुमारी जी का लम्बी बीमारी के बाद स्वर्गवास

नई टिहरी। टिहरी राजवशं के महाराजा मनुजेंद्र शाह जी की बहन व झालावाड़ राजघराने की पूर्व राजमाता स्वरूपा कुमारी जी का बीते सोमवार को लम्बी बीमारी के बाद स्वर्गवास हो गया। बुधवार को उनका अंतिम संस्कार झालावाड़ में होगा। उनके निधन की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर छा गई। राजपूत समाज सहित अन्य सामाजिक व राजनीतिक संगठन के लोगों ने दुख जताया है।
बता दें कि राजमाता स्वरूपा कुमारी जी उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल रियासत के नरेश स्व. महाराजा मानवेंद्र शाह जी की छोटी पुत्री थी। वह काफी धार्मिक प्रवृत्ति की थी। उनके दो पुत्र नरेश चंद्रजीत सिंह झाला और कुंवर अपराजित सिंह झाला हैं, तथा एक पुत्री राजीवनी कुमारी हैं।
उनके निधन पर टिहरी सांसद महारानी माला राज्य लक्ष्मी शाह, टिहरी नरेश महाराजा मनुजेंद्र शाह जी सहित सीएम पुष्कर सिंह धामी आदि ने गहरा शोक जताया है।