उत्तरकाशी। उत्तरकाशी के विभिन्न ब्लाकों के 60 शिक्षकों, प्रधानाचार्यों एवं सेवानिवृत शिक्षकों को शिक्षक दिवस के अवसर पर डीएम मयूर दीक्षित द्वारा शिक्षक गौरव सम्मान से सम्मानित किया।
सम्मान प्राप्त करने वाले शिक्षक शिक्षिकाओं में सुरेन्द्र सिंह मेहरा, विजय लक्ष्मी रावत, किरन खंडूरी, सुमन कुमार रावत, ऊषा पंवार, बिजेन्द्र सिंह राणा, अपर्णा रावत, मोनिका भंडारी, आशीष रमोला, कैलाश मणी गौड़, अतोल महर, चन्द्रभूषण बिजल्वाण, मीना आर्य, पुरुषोत्तम धीमान, संजय कुकसाल, रजनी नेगी, सुरेश शाह सत्येन्द्र नौटियाल, मनोज परमार, आशीष रमोला, उपेन्द्र भंडारी, गुलाब सिंह महर, ममता नेगी, रामेश्वरी लिगंवाल, राजेन्द्र जोशी, प्रदीप कठारी, अरविंद आदि थे।
इस मौके पर डीएम ने कहा कि अच्छे शिक्षक भौतिक संसाधनों के अभाव में भी अपना शत प्रतिशत योगदान व समर्पण से बेहतरीन परिणाम दे सकते हैं। मुख्य शिक्षा अधिकारी विनोद प्रसाद सिमल्टी ने कहा कि शिक्षक सम्मान से सुशोभित होना उस सोने की जंजीर की तरह है जो शिक्षकों को समय-समय पर छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु जिम्मेदारियों के निर्वहन के लिए सचेत करे। कार्यक्रम का संचालन योग शिक्षिका रंजना एवं विभूति भूषण गोस्वामी द्वारा किया।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी रामेन्द्र कुशवाह, श्याम स्मृति वन पर्यावरण एवं जन कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रताप सिंह पोखरियाल पर्यावरण प्रेमी, खंड शिक्षा अधिकारी कृपाल सिंह चौहान, माधव जोशी, रजनी चौहान, उमेश प्रसाद बहुगुणा, रमा डोभाल, मगनेश्वर प्रसाद, मंगल सिंह, किरन पंवार, डाॅ. शम्भू प्रसाद नौटियाल, प्रज्ञा जोशी, सुशील डिमरी, आदेश आदि उपस्थित थे।