ब्लाक मुख्यालय प्रतापनगर में आयाेजित मैराथन दौड़ में नाैजवान युवा युवतियाें एंव महिलाओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया

लंबगांव – प्रतापनगर के उपजिलाधिकारी शैलेंद्र नेगी द्वारा प्रतापनगर हेरिटेज रन 2023 के अवसर पर ब्लाक मुख्यालय प्रतापनगर में आयाेजित मैराथन दौड़ में नाैजवान युवा युवतियाें एंव महिलाओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया और 4 किमी की मैराथन दौड़ में दाैडकर बढती उम्र में चुस्त दुरूस्त रहने का जज्बा दिखाया।
शुक्रवार काे ब्लाक मुख्यालय प्रतापनगर मे आयाेजित प्रतापनगर हेरिटेज रन कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक बिक्रम सिह नेगी एंव ब्लाक प्रमुख प्रदीप रमाेला ने हरी झंडी दिखाकर किया।
इस अवसर पर विधायक बिक्रम नेगी ने कहा कि प्रतापनगर काे हेरिटेज रन एंव पर्यटन सेंटर के रूप में विकसित किया जायेगा जिससे यहां की नैसंर्गिक सुंदरता काे देखने के लिए दोश विदेश के पर्यटक आ सकें तथा अपने अंदर छिपी प्रतिभा काे निखरने का अवसर भी मिलता है।
इस अवसर पर ब्लाक मुख्यालय से प्रतापनगर तिराहे तक संपन्न हुई चार किमी मैराथन दाैड मे सीनियर महिला वर्ग मे समीक्षा रावत प्रथम, रितिका धनाई दितीय एंव संजना पंवार तृतीय रही जबकि जनियर वर्ग में दिव्या धनाई प्रथम, संजना रावत दितीय एंव मधु रावत तृतीय रही इसी प्रतिस्पर्धा के पुरूष सीनियर वर्ग में आजाद प्रथम, आयुष रावत दितीय, एंव महेश मिश्रवाण तृतीय रहा जबकि जूनियर वर्ग मे सूजल धनाई प्रथम साहिल दितीय एंव माेहित रावत तृतीय रहा इसके अलावा मैराथन दाैड मे पूर्व सैनिक संगठन के ब्लाक अध्यक्ष युद्ववीर राणा, व्यापार मंडल लंबगांव के सह सचिव राजीव पंवार, क्षेञ पंचायत सदस्य पुरूषाेत्तम पंवार, राजीव पंवार , रणदीप पंवार, ने भी प्रतिभाग कर युवाआें काे बढती उम्र मे भी दाैड लगाकर चुस्त दुरूस्त रहने का आगाह किया कार्यक्रम समापन के अवसर पर प्रमुख प्रदीप रमाेला ने मैराथन दाैड मे प्रथम दितीय एंव तृतीय रहे प्रतिभागियाें काे ट्राफी एंव मेडल देकर पुरूस्कृत किया आैर कहा कि खेल प्रतिभाआें से युवा युवतियाें मे स्पर्धा एंव उत्साह की भावना जागृत हाेती है आैर प्रतिभाओं काे निखरने का अवसर भी मिलता है।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी शैलेंद्र नेगी ने कहा कि प्रतापनगर एक सुंदर एंव रमणीक स्थल है प्रकृति के साैंदर्य से लवरेज इस स्थान काे भविष्य में हेरिटेज रन सेंटर के साथ ही पर्यटन, स्वास्थ्य, शिक्षा के सहित अन्य क्षेञ मे भी विकसित किये जाने की जरूरत है इस अवसर पर तहसीलदार राजेंद्र गुनसाेला ,चंद्रमाेहन पांडेय, मुरारी रांगड, विनाेद सैंस्वाल, माेर सिह, पंवार,राजेंद्र मिश्रवाण, महावीर सिह आदि माैजूद थे।