उत्तराखंड
शहीदों के लिए व आतंकवाद हमले में निर्दोष लोगों की शांति के लिए पिंड दान तर्पण किया गया

मणिकर्णिका घाट पर विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री के
द्वारा विभिन्न धार्मिक सगठन के साथ मिलकर शहीदों के लिए व आतंकवाद हमले मै निर्दोष लोगो की शांति के लिए पिंड दान तर्पण किया गया मुकेश भट दुर्गेश खनडुरी सोवैनदर कलुडा अशीष भट गौरव शिवाय बडोला रमेश मिश्रा इंदु शेखर नोटियाल सुशील शर्मा किरती सिंह दिनेश नरेश जोशी अकीत सुनील सेमवाल साहब सिंह अभिषेक नेगी प्रदीप पवार सहित अन्य रहे साथ ही गायत्री परिवार के हिंदु मंच के सदस्यों ने भाग लिया।