सांसद टिहरी गढ़वाल श्रीमती माला राज्य लक्ष्मी शाह ने प्रदेशवासियों को दी नववर्ष की शुभकामनाएं
सांसद टिहरी गढ़वाल श्रीमती माला राज्य लक्ष्मी शाह ने आंग्ल नव वर्ष 2024 के उपलक्ष में समस्त प्रदेशवासियों के लिए “भगवान बद्री विशाल जी” से प्रार्थना की , कि “नव वर्ष 2024” में राज्य में खुशहाली, सुख, शांति, समृद्धि , एवं स्वस्थ जीवन मंगल कामनाओं के साथ , उत्तराखंड राज्य निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर हो । सांसद ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में धार्मिक ,आध्यात्मिक एवं सामाजिक , शांति एवं सौहार्द बना रहे, नया साल राज्य में नए आयाम स्थापित करें, शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग, तीर्थाटन एवं पर्यटन, क्षेत्र में राज्य लगातार नई ऊंचाइयां छुए।
प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी का उत्तराखंड राज्य के प्रति जो एक विशेष लगाव है वह सदैव बना रहे , उत्तराखंड के आम जनमानस को केंद्र सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लगातार मिलता रहे ।
हमारी डबल इंजन की सरकार का लोगों अधिक से अधिक लाभ मिले ।
सांसद जी ने अपने संसदीय क्षेत्र के समस्त जनप्रतिनिधियों , पार्टी पदाधिकारीयों एवं कार्यकर्ताओं को कहा कि एकजुट होकर के “मोदी गारंटी” योजनाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों को मिल सके इसके लिए लगातार हर संभव प्रयास करें । और आगामी लोकसभा चुनाव को मध्य नज़र रखते हुए बूथ स्तर तक केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति को प्राप्त हो इसके लिए प्रयासरत रहें ।
आदरणीय मोदी जी के नेतृत्व में देश 2024 में कही ऐतिहासिक विकासशील योजनाओं की ओर अग्रसारित हो रहा है , जिसके परिणाम आने वाले समय में समस्त देश वासियों को प्राप्त होंगे ।
पुन: आप सबको “नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं”