उत्तराखंडकोविड-19

पहाड़ की प्रतिभाएं प्रदेश को कर रही गौरवान्वित: सांसद

देहरादून : सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह ने नेशनल स्पर्धा में पदक जीतने वाले जनपद टिहरी गढ़वाल मरोड़ा तिवाड़ गांव के निवासी संजय कौंसवाल के पुत्र अर्जुन कौंसवाल को नेशनल स्पर्धा महाराष्ट्र में आयोजित आर्चरी नेशनल चैंपियनशिप टूर्नामेंट में एक स्वर्ण पदक और एक रजक पदक जीतने पर बधाई।

और उत्तरकाशी जिले के जोशियाडा निवासी संजय जोशी की पुत्री कुo गौरिका जोशी को हैदराबाद विश्वविद्यालय में नेट क्वालिफाई करने वाली छात्रा को शुभकामनाएं देते हुए , कहा कि पहाड़ की प्रतिभाएं प्रदेश को गौरवान्वित कर रही हैं। ये प्रतिभाएं उत्तराखंड का भविष्य हैं। केंद्र सरकार प्रतिभाओं को पर्याप्त अवसर प्रदान करने के लिए प्रयासरत है। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नए भारत के स्वपन को युवा पीढ़ी ही साकार कर सकती है। इसके लिए हम सबको भी मिलकर प्रयास करने की आवश्यकता है।

उत्तराखण्ड राज्य में युवा मुख्यमंत्री पुष्कर धामी जी भी लगातार पहाड़ी राज्य की प्रतिभाओं को विभिन्न क्षेत्रों में अवसर प्रदान कर रहे है।
मेरा राज्य की युवा पीढ़ी से अनुरोध है की वह पढ़ाई के साथ – साथ प्रतियोगिता की भावना के साथ स्वयं को तैयार करे। और एक सशक्त व्यक्तित्व का निर्माण करें। उत्तराखंड राज्य देश -विदेश में लगातार नये आयाम स्थापित कर रहा है, भगवान बद्री विशाल से प्रार्थना है कि सदैव राज्य पर कृपा बनाए रखें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button