ONGC/CSR देहरादून के वित्तीय सहयोग से फर्निचर वितरित किये गए
विकासखण्ड प्रतापनगर के अंतर्गत ONGC/CSR देहरादून के वित्तीय सहयोग से महिला सेवा समिति घनसाली टिहरी गढ़वाल द्वारा क्षेत्र के अर्न्तगत हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट स्कूल में अध्ययनरत छात्र छात्राओं हेतु पठन-पाठन के लिए फर्निचर वितरित किया गया और विद्यालय वार उदघाटन कार्यकम किया गया। विधालयों द्वारा पूर्व में महिला सेवा समिति घनसाली टिहरी गढ़वाल को फर्निचर की कमी से जूझ रहे विद्यालयों द्वारा आवश्यक्ता अनुसार फर्निचर की मांग की गयी थी। तत्पश्चात संस्था द्वारा ONGC/CSR देहरादून के वित्तीय सहयोग के लिए परियोजना प्रस्ताव व सम्बन्धी प्रपत्र ONGC/CSR देहरादून की सेवा में प्रेषित किये गये एवं परियोजना की स्वीकृती के पश्चात सम्बन्धी विद्यालयों में फर्निचर वित्तरित किया गया।
विकासखण्ड प्रतापनगर टिहरी जनपद के दूरस्थ एवं दुर्गम क्षेत्रों में से है प्रतापनगर विकासखण्ड जनपद मुख्यालय से 100 km की दूरी पर स्थित है। और राजधानी से 255 km की दूरी पर स्थित है। शिक्षा विभाग के अनुसार प्रतापनगर विकासखण्ड में 42 इंण्टरकालेज है जिनमें छात्र छात्राए अध्ययनरत है। लेकिन आज भी मूल भूत आवश्यक्ताओं से वंचित है।
फर्निचर वितरण कार्यक्रम के अन्तंगत जब महिला सेवा समिति के सचिव श्रीमती अनीता भट्ट जी और संस्था कार्यकर्ता द्वारा सम्बन्धी स्कूलों में फर्निचर वितरण कार्यक्रम में भ्रमण किया गया और शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के साथ संवाद किया तो आश्चर्यजनक बाते सुनने को मिली क्योकि आज के आधुनिक युग में कई विद्यालयों में सड़क सुविधा नहीं है।
कई विद्यालय जैसे रा० ३० कॉलेज तोलीसैड मुखेम, रा० इ० कॉलेज गालुडधार, रा० इ० कॉलेज गरवाणगाँव सडक मार्ग से 3 से 4 km की पैदल दूरी पर स्थित है और स्कूल मार्ग कई जगह जंगलों के बीच से होकर गुजरता है।
हमारी संस्था के सामने इन्ही स्कूलों में फर्निचर दुलान की सबसे बड़ी चुनौती थी। क्योंकि ठूलान में परियोजना की स्वीकृत धनराशी से अधिक धन वहन हो रहा था और फर्निचर भी सुरक्षित विद्यालय में पहुँचाना था। लेकिन संस्था सचिव और पदधिकारियों के अथक प्रयासों से आर्थिक व्यवस्था कर फर्निचर पहुंचाया गया।
उदघाटन कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों एवं अभिभावक संघ व गुरूजनों को बताया गया कि यह फर्निचर ONGC/CSR देहरादून के वित्तीय सहयोग से संस्था के माध्याम से दिया जा रहा है। इस पर सभी विद्यालयों के गुरूजन व अभिभावकों एवं छात्र छात्रओं ने हर्ष प्रकट किया गया तथा ONGC एंव संस्था का आभार व्यक्त किया गया इस प्रकार संस्था द्वारा फर्निचर वितरण कार्यक सफलता पूर्वक सम्पूर्ण किया गया है।