
राम बिहार वन बिहार एवं पटेल नगर के सीनियर सिटीजनो एवम अन्य स्वयं सहायता समूह के साथ मनाया महिला दिवस
महिला उद्यमिता विकास राज्य मंत्री श्रीमती विनोद उनियाल ने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनना जरूरी है ।आत्मनिर्भरता से ही वह सशक्त ।होगी इसके लिए उन्होंने सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की भी जानकारी दी । कारगी चौक के समीप जेपी प्लाजा में सीनियर सिटीजनो द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पखवाड़े के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रही उद्यमिता विकास की उपाध्यक्ष श्रीमती विनोद उनियाल ने कहा कि महिलाएंअब आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रही है
सरकार भी ऐसी महिलाओं को प्रोत्साहित कर रही है कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए समाज सेवी एवं पूर्व शिक्षिका अमिता मैठानी ने कहा कि जब तक महिलाएंआर्थिक मोर्चे पर मजबूत नहीं होगी तब तक वह संपूर्ण रूप से सशक्त नहीं हो पाएंगी।
उन्होंने कहा कि हालांकि महिलाएं आगे बढ़ रही हैं लेकिन फैसला लेने की स्थिति में भी उन्हें आगे बढ़ना होगा ।
इसके लिए जरूरी है कि वहां रोजगार सृजन की ओर भी आगे बढ़ें
जब वह आर्थिक रूप से सशक्त होंगी तो वहां अपने हिसाब से अपने पैसे को खर्च करने का फैसला ले सकेंगी
सरिता कुड़ियल द्वारा मंच संचालन किया गया
गोष्ठी में वक्ताओं ने महिलाओं के अधिकारों पर विस्तार से प्रकाश डाला । इस अवसर पर महिलाओं की मौजूदा स्थितियों पर भी चर्चा की गई
: विशिष्ट अतिथि डॉक्टर इंदु भारती ने कहा कि महिलाओं को बेहतर शिक्षा का अवसर मिलना चाहिए रोजगार के क्षेत्र में भी आगे बढ़ना चाहिए
हेलपेज इंडिया से वैभव विष्ट द्वारा डिजिटल साइबर क्राइम को लेकर विस्तार से जानकारी दी गई उन्होंने बताया कि अनजान आने वाली कॉल से सावधानी बरतनी चाहिए वैभव विष्ट ने बताया कि साइबर क्राइम आज व्यक्तिगत भावनात्मक स्थिति में भी किया जा रहा है
इससे भी हमें बचना चाहिए
इसके अलावा गणेश डोभाल व सनी धीमान द्वारा सुभारती अस्पताल से मिलने वाली सुविधाएं पर लोगों को जानकारी दी इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस क्यों मनाया जाता है सीनियर सिटीजन लक्ष्मी डूयूडी एवं मीना मदवाल द्वारा विस्तार से जानकारी दी
इस अवसर पर विरेंद्र नौटियाल बिरेंद्र दत्त शोभा रावत देवेश्वर सुलोचना बैवी बिष्ट मंजू खंडूरी कुसुम अनीता रेखा कान्ता कुशाल अनिता मदवाल माधवी सिंह साधना विजोला शकुंतला शर्मा लक्ष्मी डूयूडी पुष्पा पुंडीर जगदंबा नोटियाल उमा कपटियाल रमेश कुडियाल रामचंद्र प्रीति लक्ष्मी सावित्री रजनी शुभम धीरज परिधि बबीता बिष्ट सीता प्रभा नीलिमा रीना सीमा ज्योति कविता दीपा एवं बाहरी संख्या में किशोर किशोरीयो ने कार्यक्रम में प्रतिभा किया
इस अवसर पर सा सीनियर सिटीजन ओके आप टिप्स युग से सभी को जलपान करवाया गया
वे विशेष पहाड़ से आए अच्छे का सम्मान किया गया इसी के साथ आज का कार्यक्रम संपन्न हुआ