पेयजल की आपूर्ति एवं अन्य समस्याओं पर की गई चर्चा के बाद लिए गए निर्णय
देहरादून 05 अप्रैल – उत्तराखण्ड जल संस्थान के अधीन विश्व बैंक वित्त पोषित पेयजल आपूर्ति परियोजना के नत्थनपुर क्षेत्र के अन्तर्गत चल रहे पेयजल लाइन बिछाने, घरों में पानी के कनेक्शन आदि के निर्माण कार्यों की निगरानी एवं लोगों की समस्याओं का निवारण करने के लिए गठित शिकायत निवारण समिति की बैठक सम्पन्न हुई।
नत्थनपुर समन्वय समिति के ‘सामुदायिक भवन’ राजराजेश्वरी विहार देहरादून में हुई बैठक में समिति के अध्यक्ष एस.एस. गुसाईं, उत्तराखण्ड जल संस्थान की ओर से अधिशासी अभियन्ता श्री राजेश निर्वाल, सहायक अभियन्ता अनूप सेमवाल, परियोजना के निर्माण कार्य के लिए अनुबंधित फर्म स्वास्तिक कन्सन्ट्रक्शन्स के उप परियोजना प्रबंधक श्री अनिल कुमार, विश्वबैंक की ओर से प्रोजक्ट मैनेजमेंट कन्सलटैंट के प्रतिनिधि श्री अभिषेक उनियाल, पर्यावरण कन्सलटैंट प्रतिनिधि श्री शैलेन्द्र भण्डारी तथा नत्थनपुर क्षेत्र की विभिन्न कालोनियों के प्रतिनिधि सदस्य सर्वश्री नरेश चन्द्र कुलाश्री, पी.एस. बुटोला, अनिल खण्डूरी, रविन्द्र कुमार बलोदी, नत्थी सिंह राणा, देवेन्द्र मोहन सिंह राणा, प्रमेन्द्र सिंह बर्तवाल आदि अन्य स्थानीय प्रतिनिधि उपस्थित रहे।बैठक में मुख्य रुप से विवेकानंद ग्राम, प्रतिमायन चौक कालोनी, उन्नति विहार, शताब्दी इनक्लेव के प्रतिनिधियों ने क्षेत्र में लाइन लीकेज, पानी का कम प्रेसर, पानी के मीटर न लगाये जाने, पानी के मीटरों में रीडिंग न दिखाई दिये जाने , सीवर लाइन से होकर नलों के जाने के मामले उठाये जिस पर बैठक में चर्चा के उपरान्त अधिशासी अभियन्ता श्री राजेश निर्वाल ने बैठक में उपस्थित मैसर्स स्वास्तिक कन्स्ट्रक्शन्स के उप परियोजना प्रबन्धक श्री अनिल कुमार को मौके पर जाकर शिकायत की जांच कर समस्या का निस्तारण करने के लिए कहा गया।
समिति के अध्यक्ष श्री एस एस.एस. गुसाईं ने बार-बार आ रही गम्भीर समस्याओं के निस्तारण के लिए जल संस्थान के अधिकारियों, निर्माण कार्यकारी संस्था के प्रबन्धकीय अधिकारियों एवं कालोनियों के प्रतिनिधियों की संयुक्त टीम बनाकर निगरानी कर समस्याओं का समाधान करने तथा पेयजल आपूर्ति की पर्यावरण जांच के लिए एक संयुक्त निरीक्षण दल बनाये जाने का सुझाव दिया गया। अधिशासी अभियन्ता श् राजेश निर्वाल ने इस पर सहमति देते हुए कार्यवाही का आश्वासन दिया गया। बैठक के अन्त में समिति के अध्यक्ष एस.एस. गुसाईं ने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों, कार्यकारी निर्माण एजेंसी व कन्सलटेंट प्रतिनिधियों एवं सभी कालोनियों के सदस्य प्रतिनिधियों का बैठक की सफलता के लिए आभार व्यक्त कर सभी को धन्यवाद दिया गया।