उत्कृष्ट कार्यों के लिए जौनसार क्षेत्र में सम्मानित हुए प्रो.के.एल.तलवाड़
साहिया(देहरादून)। सरदार महिपाल राजेन्द्र जनजातीय पीजी कालेज के वार्षिकोत्सव के मौके पर राजकीय महाविद्यालय चकराता के पूर्व सेवानिवृत्त प्राचार्य प्रो.के.एल.तलवाड़ को ‘उत्कृष्ट शिक्षक शिक्षक सम्मान-2024’ से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पर्यावरणविद पद्म श्री कल्याण सिंह रावत के हाथों उन्हें यह सम्मान दिया गया।
इस अवसर पर सेवानिवृत्त आई.आर.एस.रतन सिंह रावत व सेवानिवृत्त कर्नल डी.एस.बर्त्वाल बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे। कालेज के चेयरमैन अनिल सिंह तोमर ने बताया कि वार्षिकोत्सव के अवसर पर जौनसार बावर क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले एक शिक्षक को प्रत्येक वर्ष यह सम्मान दिया जाता है।
प्रो.तलवाड़ ने राजकीय महाविद्यालय चकराता में अपने साढ़े चार वर्ष के कार्यकाल में आधारभूत संरचना विकास, शैक्षणिक वातावरण का सृजन और नवाचार से संबंधित अनेक उत्कृष्ट कार्य किये। इसी के आधार पर कालेज की प्रबंध समिति ने इस प्रतिष्ठित सम्मान के लिए उनका चयन किया। उल्लेखनीय है कि प्रो.तलवाड़ पूर्व में भी ‘ज्ञान ज्योति सम्मान’ व ‘स्पर्श गंगा शिक्षा श्री पुरस्कार’ से भी नवाजे जा चुके हैं। इस अवसर पर ग्लोबल शिक्षा समिति के पदाधिकारी,जौनसार के गण्यमान्य की जनता, अभिभावक व बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे।